BJP ने इन दो विधायकों की सीटों की कर दी अदला-बदली, सामने आई ये बड़ी वजह!

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये बीजेपी ने आज अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें इस लिस्ट में अधिकतर सिटिंग विधायकों का नाम घोषित किया गया है. सबसे […]

MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, MP Election 2023, Congress
MP News, MP Politics, Madhya Pradesh, MP Election 2023, Congress

रावेंद्र शुक्ला

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 12:58 PM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुये बीजेपी ने आज अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें इस लिस्ट में अधिकतर सिटिंग विधायकों का नाम घोषित किया गया है. सबसे चौंकाने वाले नाम शहडोल जिले की जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा प्रत्याशियों के नाम हैं. इन दोनों विधानसभा के प्रत्याशियाें की अदला-बदला की गई है.

Read more!

दरअसल भाजपा द्वारा आज जारी प्रत्याशियों की सूची में शहडोल जिले की दो विधानसभाओं में विधायकों की सीट आपस में बदल दी गयीं हैं. जयसिंहनगर से भाजपा के वर्तमान विधायक जयसिंह मरावी को भाजपा ने जैतपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं जैतपुर से वर्तमान विधायक मनीषा सिंह को जयसिंहनगर से प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: BJP की चौथी लिस्ट में सिटिंग विधायकों को मिला मौका, भोपाल, ग्वालियर, मालवा में रिपीट किए कैंडिडेट

भारी विरोध के कारण बदली सीट

गौरतलब है कि जयसिंह मरावी 2013 में जैतपुर विधानसभा से ही विधायक थे,2018 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें जयसिंहनगर भेज दिया जहां से भी उन्होंने विजय हासिल की थी. जयसिंह मरावी मध्यप्रदेश की तीन अलग-अलग विधानसभाओं से भाजपा के विधायक रह चुके हैं.
जैतपुर से वर्तमान में भाजपा विधायक मनीषा सिंह का क्षेत्र में भारी विरोध हो रहा था. विकास यात्रा और विकास पर्व में भी ग्रामीणों ने कई जगह विधायक का विरोध कर उन्हें गाड़ी तक से उतरने नहीं दिया गया.  विरोध देखते हुए पार्टी ने जयसिंह मरावी को वापस जैतपुर विधानसभा भेज दिया  तो वहीं मनीषा सिंह को जयसिंहनगर का प्रत्याशी बनाया है.

सिंधिया समर्थकों को मिली टिकट

दोपहर करीब 12 बजे देश के पांच राज्यों में चुनावो की तारीखों का ऐलान किया गया है. उसके महज 4 घंटे बाद ही बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में अधिकतर सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. इस सूची में खास बात यह कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य के 6 समर्थकों को भी टिकट दिया गया है. आपको बता दें अब तक की कुल सूचियों में सिंधिया समर्थक 11 मंत्री-विधायकों को टिकट मिल चुका है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: BJP की चौथी सूची में सिंधिया समर्थक मंत्री-विधायकों का क्या हुआ हाल? जान लीजिए!

    follow google news