चुनावों की घोषणा के महज आधे घंटे पहले पहले सीएम शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान, आदेश जारी…

MP Election 2023: मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है . मध्यप्रदेश में एक ही फेज में वोटिंग की जाएगी. 17 नवंबर को वोटिंग और 03 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. चुनावों की तारीखों से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. […]

Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj
Madhya Pradesh News MPAssemblyElections2023 2023,Before the implementation of code of conduct in Madhya Pradesh the government gifted 3 medical colleges Emadhya pradesh, madhya pradesh elections, madhya pradesh election 2023, madhya pradesh cm, shivraj

एमपी तक

09 Oct 2023 (अपडेटेड: 09 Oct 2023, 07:22 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है . मध्यप्रदेश में एक ही फेज में वोटिंग की जाएगी. 17 नवंबर को वोटिंग और 03 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. चुनावों की तारीखों से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. आपको बता दें चुनावों की घोषणा के बाद सरकार कोई भी घोषणा या नया काम नहीं कर सकती है. इसी को देखते हुये आज सरकार ने प्रदेश के तीन जिलों पन्ना, कटनी और बैतूल के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का आदेश जारी कर दिया है. ये आदेश आचार संहिता लगने से ठीक आधे घंटे पहले जारी किया गया है.

Read more!

सरकार के जारी आदेश के अनुसार प्रदेश पन्ना, बैतूल, और कटनी जिलों में 100-100 MBBS सीटाें वाला मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. इन कॉलेजों की स्थापना नेशनल मेडिकल काउंसिल के नियमों को ध्यान में रखकर की जाएगी. सीएम ने अपने वोटरों को लुभाने के लिए अपना आखिरी दांव भी चल दिया है. आपको बता दें बीते एक सप्ताह में शिवराज सरकार एक लाख करोड़ से भी अधिक की घोषणाएं कर चुकी हैं. राजनीतिक जानकारों की माने तो बीजेपी किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश खोना नहीं चाहती है. यही कारण है कि चुनावों की घोषणा के महज आधे घंटे पहले ही सरकार ने तीन नए मेडीकल कॉलेजाे के आदेश जारी कर दिये हैं.   

CM शिवराज फिर भावुक नजर आए 

सीएम शिवराज सीहेार में जनता के बीच पहुंचकर एक बार फिर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्‍यशाली मानता हूं, कि मध्‍य प्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्‍य की तरह प्‍यार मिला और इस प्‍यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा करके चुकाता रहूंगा. यह मेरा वादा है.

युवा मतदाता करेंगे मध्यप्रदेश का भविष्य तय

चुनावों में युवा मतदाताओं की भूमिका निर्णायक मानी जाती है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दो महीने तक किए गए पुनरीक्षण में 24 लाख 33 हजार 965 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं 7 लाख 50 हजार 175 नाम हटाए गए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो 16 लाख 83 हजार 790 मतदाता बढ़ें हैं. 18-19 साल की उम्र के 22 लाख 36 हजार 564 वोटर पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे.

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 100 की उम्र पार करने वाले मतदाता की संख्या 5124 है. वहीं 80 की उम्र पार करने वाले वोटरों की संख्या करीब 6 लाख 53 हजार 640 है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: MP विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे युवा वोटर, 22 लाख वोटर पहली बार डालेंगे वोट

    follow google news