24 घंटे बाद जेल से रिहा हुई डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, बाहर आते ही बेटे को लगाया गले

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को आखिरकार जमानत मिल गई है. मंगलवार शाम जमानत मिलने के बाद उन्हें रात को जेल से रिहा कर दिया. आपको बता दें निशा को सोमवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जब वे अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए सीएम हाउस की ओर […]

nisha bangre deputy collector nisha bangre nisha bangre deputy collector nisha bangre news nisha bangre resigns who is nisha bangre nisha bangre news update nisha bangre sdm nisha bangre contest election mp election 2023 deputy collector nisha bangre
nisha bangre deputy collector nisha bangre nisha bangre deputy collector nisha bangre news nisha bangre resigns who is nisha bangre nisha bangre news update nisha bangre sdm nisha bangre contest election mp election 2023 deputy collector nisha bangre

एमपी तक

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को आखिरकार जमानत मिल गई है. मंगलवार शाम जमानत मिलने के बाद उन्हें रात को जेल से रिहा कर दिया. आपको बता दें निशा को सोमवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जब वे अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए सीएम हाउस की ओर बढ़ रही थी. उसी दौरान उनकी और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जेल से बाहर आते ही निशा ने सबसे पहले अपने 3 साल के बच्चे को गले लगाया.

Read more!

आपको बता दें छतरपुर जिले के लवकुशनगर में पदस्थ डिप्टी निशा बांगरे तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं, लेकिन शासन ने इसे मंजूर नहीं किया है. वे अपने इस्तीफा मंजूर किए जाने की मांग को लेकर अड़ी हुई है. जिसको लेकर उन्होंने बैतूल से भोपाल तक पैदल यात्रा भी निकाली है. यही यात्रा जब सीएम हाउस की ओर जा रही थी, तभी निशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 24 घंटे से भी ज्यादा का समय जेल में बिताने के बाद निशा को जमानत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक निशा बांगरे को 10 हजार रूपये के मुचलके पर छोड़ा गया है.

निशा बांगरे काे सोमवार देर शाम जेल भेज दिया था. जिसके 24 घंटे बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया है. जेल से बाहर निकलते ही निशा ने अपने 3 साल के बेटे को गले लगाया.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: निशा बांगरे का BJP पर हमला, बोली- अगर इनकी पार्टी से लडूंगी चुनाव तो आज ही…..

क्या है निशा बांगरे का इस्तीफा विवाद

आपको बता दें छतरपुर जिले की लवकुशनगर में पदस्त डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे तीन महीने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. इस्तीफा देने के पीछे की अगर बात करें तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी रण में उतरना चाहती हैं. इसी कारण ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी निशा बांगरे का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.

निशा बांगरे बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. इस्तीफा देने के महीनों बाद भी स्वीकार न होने के कारण उन्हाेंने सीएम शिवराज और भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. बते साेमवार को उन्होंने कहा था कि अगर मैं भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती तो अभी इस्तीफा मंजूर हो जाता, लेकिन मैं BJP से चुनाव नहीं लड़ना चाहती इसी कारण मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदर्शन के दौरान फटे SDM निशा बांगरे के कपड़े? बोलीं- मामा मेरे साथ पुलिस-पुलिस खेल रहे

    follow google news