कमलनाथ, जयवर्धन और अजय सिंह की हालत चुस्त, क्या मुश्किल में हैं बीजेपी के दिग्गज?

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में संजीवनी देने की कोशिश में जुटे और 18 साल बाद अपनी पार्टी की वापसी कराने की पुरजोर कोशिश कर रहे कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में पूरी तरह से मजबूत दिखाई दे रहे हैं.

MP Election 2023 Exit Poll Kamal Nath Jaivardhan Singh Ajay Singh Stronghold BJP stalwarts
MP Election 2023 Exit Poll Kamal Nath Jaivardhan Singh Ajay Singh Stronghold BJP stalwarts

एमपी तक

01 Dec 2023 (अपडेटेड: 01 Dec 2023, 03:58 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को संजीवनी देने की कोशिश में जुटे और 18 साल बाद अपनी पार्टी की वापसी कराने की पुरजोर कोशिश कर रहे कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में पूरी तरह से मजबूत दिखाई दे रहे हैं. वहीं राघोगढ़ में बीजेपी की तमाम घेराबंदी के बावजूद दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह पूरी तरह से कमांड करते हुए दिख रहे हैं और तीसरी बार विधायक बनेंगे. वहीं 2018 विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखने वाले कद्दावर अजय सिंह राहुल भैया इस बार मजबूत नजर आ रहे हैं.

Read more!

इंडिया टुडे-एक्सिस माॅय इंडिया (India Today- Axis My India) के एग्जिट पोल में 17 बड़ी सीटों का डेटा सामने आया है. ये मध्य प्रदेश की हॉट और चर्चित सीटों में से एक हैं. जिन पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इस एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रही है.

हालांकि इस एक्जिट पोल में बीजेपी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को बड़ी सीटों पर चुनावी मैदान में उतारा है, वहां पर वह काफी मजबूत स्थिति में हैं. बीजेपी 17 बड़ी सीटों में से 8 सीटों पर मजबूत स्थिति में है. वहीं सांसद रीति पाठक कमजाेर नजर आ रही हैं. उनके सामने बीजेपी के बागी केदारनाथ शुक्ला चुनौती दे रहे हैं.

जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया और लक्ष्मण सिंह की हालत खराब

एक्जिट पोल के मुताबिक, इन 17 वीवीआईपी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी राऊ से जीतू पटवारी, झाबुआ से विक्रांत भूरिया और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी के दिग्गज भी मुश्किल में

एक्जिट पोल के अनुसार, दूसरी अन्य सीटों पर बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं. इनमें शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जैसे कई बड़े बीजेपी के दिग्गज हैं, जिनकी सीटों पर कड़ा मुकाबला हो रहा है.

ये भी पढ़ें: क्या फंस गई गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट? जानिए इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया का एक्जिट पोल

जानिए कौन कहां कमजोर और मजबूत

1- नरेंद्र सिंह तोमर- मजबूत (दिमनी)

2- कैलाश विजयवर्गीय- मजबूत (इंदौर 1)

3- फग्गन सिंह कुलस्ते- मजबूत (निवास)

4- प्रह्लाद सिंह पटेल- मजबूत (नरसिंहपुर)

5- जयवर्धन सिंह- मजबूत (राघोगढ़)

6- जीतू पटवारी- कमजोर (राऊ)

7- कमलनाथ- मजबूत (छिंदवाड़ा)

8- विक्रांत भूरिया- कमजोर (भूरिया)

9- रीति पाठक- कमजोर (सीधी)

10- लक्ष्मण सिंह- कमजोर (चाचौड़ा)

11- राकेश सिंह- मजबूत (जबलपुर)

12- उदय प्रताप सिंह- मजबूत (गाडरवारा)

13- गोविन्द सिंह- कमजोर (लहार)

14- दीपक जोशी- कमजोर (खातेगांव)

15- हर्षवर्धन चौहान- कमजोर (बुरहानपुर)

16- अजय सिंह- मजबूत (चुरहट)

17- गणेश सिंह- मजबूत (सतना)

    follow google newsfollow whatsapp