MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानासभा चुनाव के लिए 230 सीटों में से 228 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट स्पष्ट हो चुके हैं. कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बीजेपी 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने सिर्फ विदिशा और गुना की आरक्षित सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. जल्द ही इन दोनों सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
इस हिसाब से अब यह स्पष्ट हो गया है कि किस विधानसभा सीट पर दोनों ही पार्टियों के कौन उम्मीदवार हैं. किस सीट पर किसके सामने कौन हैं. यहां हम आपको पूरी सूची दिखा रहे हैं, जिसमें आप आसानी से समझ पाएंगे कि किस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी हैं और इसके परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे.
ADVERTISEMENT