तस्वीर जरा हटके! विधायक संजय शुक्ला ने पैर छूकर लिया प्रतिद्वंदी कैलाश विजयवर्गीय से आशीर्वाद!

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी हमले जारी है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. इन सब के बीच ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसनें मध्य प्रदेश की सियासत में […]

Kailash Vijayvargiya sanjay shukla Indore BJP MP Election MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023

Kailash Vijayvargiya sanjay shukla Indore BJP MP Election MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

08 Oct 2023 (अपडेटेड: 08 Oct 2023, 01:54 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी हमले जारी है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. इन सब के बीच ऐसा वाक्या देखने को मिला, जिसनें मध्य प्रदेश की सियासत में हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. जब भी दोनों पार्टियों के बड़े नेता एक दूसरे से मिलते हैं, तो एक दूसरे के प्रति गहरा सम्मान तो व्यक्त करते ही हैं, बल्कि पैर भी छूते हैं. ,ऐसा ही कुछ संजय शुक्ला ने किया जब उनके सामने बीजेपी के महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय सामने आए.  

Read more!

इंदौर के गोमट गिरी स्थित क्षमावाणी कार्यक्रम के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखे. कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही मौजूद थे. इस बीच जैसे ही वहां पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पहुंचे, तो उन्होंने माइक पर कहा की आज वे कैलाश विजयवर्गीय के पैर छुएंगे. इतना कहकर वे विजयवर्गीय के पास गए, औऱ पैर छूकर न सिर्फ आशीर्वाद लिया, बल्कि कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें गले लगाया औऱ पीठ थपथपाई. 

Loading the player...

दरअसल बीजेपी महासचिव कैलाश विजवर्गीय और कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है..क्योंकि बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को संजय शुक्ला के खिलाफ इंदौर क्रमांक एक से चुनावी मैदान में उतारा है. तब से दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप से नहीं चूक रहे हैं. एक तरफ संजय शुक्ला ने बीते दिनों जया किशोरी की कथा रुकवाने का आरोप कैलाश विजयवर्गीय पर लगाया था. उसके दूसरे ही दिन इन तस्वीरों ने दोनों के बीच चल रहे सियासी मतभेदों की अटकलों को शांत कर दिया.

इस पहल की जमकर हो रही तारीफ

राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं है. हालांकि दोनों ही नेता एक दूसरे की तारीफ भी करते नजर आते रहे हैं. संजय शुक्ला ने तो कैलाश विजयवर्गीय को अपना पिता समान भी बताया था. फिलहाल दोनों की गले मिलने की तस्वीरों की खूब चर्चा है..संजय शुक्ला औऱ कैलाश विजयवर्गीय दोनों ही विधानसभा क्रमांक एक में ताकत झोंक रहे है..दोनों के एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से इंदौर क्रमांक एक सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी हैं. अब देखना होगा की विजयवर्गीय का आशीर्वाद संजय शुक्ला के काम आता है या नहीं, फिलहाल इस तरह की पहल की जमकर तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: नोट के मेवा पर मेरी सेवा भारी’ विजयवर्गीय की चुनावी स्कीम का संजय शुक्ला ने दिया करारा जवाब

    follow google newsfollow whatsapp