MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कल जारी हुए एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस खेमे में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है. यही कारण है कि अब कांग्रेस अपने अंदर के विरोधियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टीकमगढ़ और मुरैना के जिला अध्यक्षों पर कार्रवाई की है. इसके अलावा इन पर पार्टी विरोधी काम करने का भी आरोप लगाया गया है. यही कारण है कि इन्हें कांग्रेस से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं टीकमगढ़ जिले के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद( महेश यादव )को पार्टी बिरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने पर पार्टी के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने महेश यादव को पार्टी से 6 साल के लिऐ निष्कासन का आदेश जारी किया है. जिस का पत्र सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इन पर पार्टी विराधी काम करने का आरोप है ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में इन्होने पार्टी के विरोध में काम किया है. इसी कारण इन्हें पार्टी से बाहर किया गया है.
मुरैना कांग्रेस जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी
मुरैना ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर को पार्टी ने पद से हटा दिया है. इसके अलावा उनसे 7 दिन के अंदर संतुष्ट जवाब मांगा है, अगर जवाब संतुष्ट वाला नहीं हुआ तो पार्टी से भी बाहर किया जा सकता है. आपको बता दें यहां भी जिला अध्यक्ष पर बीजेपी का काम करने का आरोप है. इसी कारण पार्टी उन पर कार्रवाई कर रही है.
एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन गुरुवार को अलग-अगल मीडिया कंपनियों ने जो एग्जिट पोल जारी किए हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को ही नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को भी हैरान कर दिया है. जिस मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुश्किल में बताया जा रहा था, वहां बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है और जो कांग्रेस सरकार बनाने के दावे करते नजर आ रही थी, वो 100 सीटों से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: Poll of Polls का अनुमान बता रहा है BJP कर रही है सत्ता में वापसी, दिग्विजय-कमलनाथ अब गहरी चिंता में
ADVERTISEMENT