कांग्रेस में टिकट को लेकर रार, बैठक में जीतू पटवारी को दी चेतावनी- कैंडिडेट रिपीट हुआ तो…..

Mp News: विधानसभा चुनाव में महज 4 महीनें का समय ही बचा है. ऐसे में राजनीतिक उठा-पटक जारी है. टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. सब दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिला […]

mp politics, mp news, mp political news, mp news update
mp politics, mp news, mp political news, mp news update

योगीतारा दूसरे

14 Jul 2023 (अपडेटेड: 14 Jul 2023, 03:33 AM)

follow google news

Mp News: विधानसभा चुनाव में महज 4 महीनें का समय ही बचा है. ऐसे में राजनीतिक उठा-पटक जारी है. टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. सब दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की बैठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिला दावेदारों ने जीतू पटवारी समेत पदाधिकारियों को दो टूक कह दिया है. “अगर सर्वे से बाहर किसी और को टिकट दी तो कांग्रेस का विघटन तय है”.

Read more!

दरअसल कांग्रेस नेता और सतना जिले के चुनाव प्रभारी जीतू पटवारी यहां नागौद में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. सभी पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा था. जब जिला पंचायत की सदस्य संध्या कुशवाहा की बारी आई तो उन्होंने अपनी ही पार्टी कांग्रेस की नीति और नीयत पर जमकर हमला बोल दिया, और उन्होंने पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दो टूक कह दी.  

दावेदार रिपीट हुआ तो करारी हार पक्की
पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच कहा कि “अगर अबकि बार कंडीडेट रिपीट हुआ तो नागौद में कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी. विंध्य में विधानसभा की 30 और सतना जिले में 7 सीट हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 50 फीसदी महिला आरक्षण की पक्षधर हैं. नागौद में 25 साल से एक ही दावेदार को दोहराया जा रहा है. अगर, ऐसा हुआ तो हम भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने पार्टी छोड़ देने की भी धमकी दी.

कांग्रेस महिलानेत्री की पदाधिकारयों को दो टूक
बैठक के दौरान पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह और महिला नेत्री समर्थकों के बीच हंगामा शुरु हो गया. इसी शोरशराबे के बीच संध्या कुशवाहा के आंसू झलक पड़े और वह मंच छोड़ कर चली गईं. टिकट की एक और दावेदार रश्मि सिंह ने भी संध्या कुशवाहा की बातों का समर्थन किया. प्रदेश युवक कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि अगर सर्वे के बाहर किसी अन्य को टिकट दिया गया था. कांग्रेस में विघटन तय हैं. हम सोचने के लिए तैयार हैं कि हमें क्या करना है.

सरकार गिराने वाले राहुल भैया के साथ खाना खाते थे- जीतू
जीतू पटवारी ने मंच से संबोधित करते हुये कहा कि जिन लोगों ने 2020 में सरकार गिराई वो एक समय अजय सिंह राहुल भैया के साथ खाना खाते थे.

ये भी पढ़ें: ‘पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई’, कमलनाथ ने लगाया शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप

    follow google newsfollow whatsapp