कमलनाथ के सामने भिड़े कांग्रेसी, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़; पूर्व CM को करना पड़ा हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए अब 48 घंटे का समय ही बचा हुआ है. इसे देखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

mp election 2023 mp politics kamalnath election update election breaking mp news
mp election 2023 mp politics kamalnath election update election breaking mp news

हिमांशु शिवा

13 Nov 2023 (अपडेटेड: 13 Nov 2023, 07:50 AM)

follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए अब 48 घंटे का समय ही बचा है. इसे को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीते दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए सागर पहुंचे. यहां बीजेपी और गोपाल भार्गव के गढ़ वाली सीट रहली विधानसभा में जनसभा के दौरान ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ के सामने ही आपस में भिड़ गए. काफी देर तक जब मामला शांत नहीं हुआ तो खुद कमलनाथ ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

Read more!

दरअसल मंच पर संबोधन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जीवन पटेल और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार के बीच जमकर बहस और तू-तू मैं-मैं हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष हाथ उठाते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि “कांग्रेस भले ही गुटबाजी खत्म होने की बात कह रही है लेकिन पार्टी के अंदर अभी भी अंतर्कलह है”.

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की आमसभा

कमलनाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंचे थे. कमलनाथ के मंच पर पहुंचने के बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल जनता को संबोधित कर रही थी. कमलनाथ मंच पर बैठे थे. इसी दौरान उनके बाजू में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और स्टार प्रचारक जीवन पटेल और सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार बहसबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर कमलनाथ ने वहीं खड़े होकर मामले को शांत कराया

रहली विधानसभा से पिछले आठ बार से भाजपा का कब्जा है. यहां से लगातार आठ बार गोपाल भार्गव विधायक चुने गए हैं. वह नौवीं बार मैदान में है. उनके सामने कांग्रेस ने ज्योति पटेल को मैदान में उतारा है.

दीपावली के दिन भी जारी रहा प्रचार

जहां उन्होंने रहली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपना घर छोड़कर आपके बीच में आया हूं. क्योंकि आपसे संबंध बनाना हैं और अगर संबंध बनाना हैं तो दीपावली के दिन ही इसकी शुरूआत करना है. 

    follow google news