MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी सूची में बदलाव कर दिया है, जैसा की पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस अपने नामों में बदलाव कर सकती है. ठीक उसी प्रकार कांग्रेस ने भारी विरोध के कारण नामों का बदलाव किया गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं. तीन बार में 230 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है. राजनीतिक जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में पार्टी कई और सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.
अजब का विरोध पड़ा भारी
मुरैना में मौजूदा कांग्रेसी विधायक अजब सिंह कुशवाह ने पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी से बगावत कर दी थी. सुमावली विधानसभा से उनकी जगह कुलदीप सिकरवार को टिकट देने के बाद सैकड़ों की संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मुरैना शहर स्थित पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं मौजूद अजब सिंह कुशवाहा के कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा उन्होंने अजब सिंह कुशवाह के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी का विरोध किया था. इसके बाद आज पार्टी ने अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दे दिया है.
स्थानीय दावेदारों का विरोध आया काम
पिपरिया सीट पर कांग्रेस ने गुरुचरण खरे को उम्मीदवार घोषित किया था, गुरुचरण को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही स्थानीय 12 दावेदार विरोध कर रहे थे. गुरुचरण छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं, इसी को मुद्दा बनाकर उनका विरोध हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस यहां उम्मीदवार बदलकर पूर्व जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया है.
हिम्मत श्रीमाल के खिलाफ भोपाल में जमकर हुआ था विरोध
जावरा सीट से कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल को प्रत्याशी बनाया था. श्रीमाल का कांग्रेस के कई दावेदार विरोध कर रहे थे. यहां तक कि कई स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कहने का मन तक बना लिया था. दावेदारों ने भोपाल में उनके खिलाफ जमकर विरोध किया था. भारी विरोध के कारण पार्टी को आखिरकार प्रत्याशी बदलना ही पड़ा. अब हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है.
ADVERTISEMENT