MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसके साथ प्रत्याशियों के भविष्य का काउन डाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की VVIP सीट राऊ पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी तो वहीं बीजेपी से मधु वर्मा चुनावी मैदान में हैं. इस सीट के पहले अंतिम राउंड के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. लेकिन परिणाम ने सबको चौंका दिया है. यहां से जीतू पटवारी बुरी तरह चुनाव हार गए हैं.
ADVERTISEMENT
पहले राउंड की मतगणना के बाद जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं, तो वहीं मधु वर्मा अभी काफी आगे दिखाई दे रहे हैं. जीतू पटवारी बीजेपी के मधु वर्मा से 35962 वोटों से चुनाव हार गए हैं. इस सीट को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई थी, लेकिन जीतू अपनी सीट बचाने मे कामयाब नहीं हो पाए. इसके साथ ही उनके दोस्त और खासमखास कुणाल चौधरी पहले ही कालापीपल से चुनाव हार चुके हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election Result: क्या गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाथ से फिसल गया दतिया? इतने वोटों से पिछड़े
राऊ विधानसभा सीट का इतिहास
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में राऊ विधानसभा सीट (क्र.210) से कांग्रेस के जीतू पटवारी ने 1,07,740 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी की मधु वर्मा को हराया, जिन्हें 1,02,037 वोट मिले थे.
वहीं जीत-हार में वोटों का अंतर 5,703 रहा था. उस समय कुल 09 प्रत्याशी मैदान में थे.
क्या एग्जिट पोल में राऊ सीट का हाल
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सीट वाइज जारी किए गए एग्जिट पोल में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की स्थिति कमजोर बताई जा रही थी. बता दें कि जीतू पटवारी (Jitu Patwari) इंदौर के राऊ से प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला भाजपा के मधु वर्मा से है. जीतू पटवारी वर्तमान विधायक हैं. 2018 के चुनावों में उन्होंने लगभग 5000 वोटों से मधु वर्मा को मात दी थी. जीत का अंतर कम था, लेकिन क्या बीजेपी इस बार इस फांसले को पाट पाएगी, इसके लिए चुनावों नतीजों का इंतजार का करना होगा.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की बड़ी हार, मात्र इतने वोटों से दे दी कांग्रेस ने मात
ADVERTISEMENT