मध्य प्रदेश के इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हार ! बीजेपी की आंधी में इस पूर्व मंत्री का किला ढहा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम अब अपना अंतिम रूप लेने लगा है. कई सीटों कांग्रेस आगे तो अधिकतर सीटों पर बीजेपी अभी भी बढ़त बनाए हुये है. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के इतिहास सबसे छोटी हार जीत दर्ज की गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को 7 वोटों से पराजित किया .

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, hukum singh karada

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, hukum singh karada

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 09:49 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम अब अपना अंतिम रूप लेने लगा है. कई सीटों कांग्रेस आगे तो अधिकतर सीटों पर बीजेपी अभी भी बढ़त बनाए हुये है. लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के इतिहास सबसे छोटी हार जीत दर्ज की गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को 7 वोटों से पराजित किया .

Read more!

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा पिछले चुनाव में एकतरफा चुनाव जीते थे, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी के अरूण भीमावद ने उन्हें 7 वोटों से चुनाव हरा दिया है.

शाजापुर में ऐसा रहा था 2018 का नतीजा

शाजापुर विधानसभा में 2018 चुनाव के समय कुल 221139 मतदाता थे. जिसमें 114505 पुरुष और 106626 महिला मतदाता थे. इनमें से कुल 184694 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस करादा हुकुम सिंह को 89940 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी के अरुण भीमावड़ा 44961 वोट पाकर हार गए. जीत हार का कुल अंतर 44979 (24.71%) वोटों का रहा.

पिछले चुनाव का परिणाम

2018 के विधानसभा चुनाव में शाजापुर सीट पर भाजपा ने अरुण भीमावड़ को टिकट दिया था. चुनाव मैदान में उनके सामने कांग्रेस के हुकुम सिंह थे. हुकुम सिंह ने चुनावी संघर्ष में अरुण भीमावड़ को विशाल अंतर से हरा कर चारों खाने चित कर दिया.

शाजापुर विधानसभा सीट 2013 में जीत हासिल करने वाले अरुण भीमावड़ को मुंह की खानी पड़ी. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 89,940 वोट पड़े थे. वहीं भाजपा के उम्मीदवार को 44,961 वोट ही मिल सका था. कांग्रेस ने 44,979 मतों के विशाल अंतर से शाजापुर सीट पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: BJP का सबसे बड़ा केंद्रीय मंत्री चुनाव हारा, कांग्रेस के चैन सिंह की बंपर जीत

    follow google newsfollow whatsapp