MP Election: मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में नेताओं के बीच दल छोड़ने का क्रम जारी है. इसी कड़ी में एक और बड़े नेता समंदर पटेल का नाम जुड़ गया है. शुक्रवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने समंदर पटेल को पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
ADVERTISEMENT
समंदर पटेल नीमच जिले का बड़ा नाम है. समंदर को सिंधिया का करीबी बताया जाता है. 2020 में जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे तब उसी दौरान समंदर पटेल भी सिंधिया के साथ बीजेपी में चले गए थे. वहीं बीजेपी में साढे तीन साल रहने के बाद कुछ दिन पहले पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद ही पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया था.
पटेल को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी बताया जाता है. पटेल ने 2018 में कांग्रेस से बागी होकर जावद से विधानसभा चुनाव लड़ा था और 33 हजार वोट हासिल किए थे. पटेल के निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से जावद में कांग्रेस प्रत्याशी की करीब 4 हजार वोटों से हार हुई थी.
कांग्रेस ज्वॉइन करते ही बीजेपी पर बरसे समंदर पटेल
कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए समंदर पटेल बोले कि मैंने भाजपा में साढ़े तीन साल रहकर भाजपा को बहुत करीब से देखा है. भाजपा एक भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा अड्डा बन गया है. बीजेपी में टिकट की बोलियां लग रही हैं. संगठन के पद भी बेचे जा रहे हैं. जितना भ्रष्टाचार भाजपा में है, उतना कहीं नहीं है और वह अपने आप को अनुशासन वाली पार्टी बताती है.
लेकिन वहां बहुत अनुशासनहीनता है. मेरे साढ़े तीन साल में मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं के साथ बहुत अन्याय हुआ है. मेरे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. उनको नुकसान पहुंचाया गया और उनकी खड़ी फसलों को रातों-रात बर्बाद कर दिया गया. मुझे उन्होंने भाजपा का माना ही नहीं. मैं अपने संगठन में वापस आया हूं. अपने संगठन की सेवा करने आया हूं. हमारे सारे कार्यकर्ता मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे और पार्टी वहां से जिसको भी टिकट देगी, सब मिलकर उसको जिताएंगे.
ये भी पढ़ें– MP News: अब इस इलाके में CM शिवराज को झेलना पड़ा करणी सेना का विरोध
ADVERTISEMENT