MP News: एक धोखेबाज पति, जो शादीशुदा होने के बावजूद खुद को कुंवारा बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था, आखिरकार अपनी पत्नी के हाथों पकड़ा गया. पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक नकली आईडी बनाकर उसे मिलने के लिए बुलाया और रंगे हाथों पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
ग्वालियर में हुआ खुलासा
यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की है. माधौगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय महिला की शादी 2023 में अतुल (बदला हुआ नाम) नाम के एक सेल्समैन से हुई थी.
पत्नी को हुआ शक
शादी के बाद, अतुल अक्सर फोन पर घंटों व्यस्त रहता था और बातें करने के लिए घर से बाहर चला जाता था. उसकी इन हरकतों से पत्नी को शक होने लगा. जब उसने पूछा, तो अतुल ने कहा कि वह कंपनी के कॉल ले रहा है.
इसके अलावा, अतुल का मोबाइल लॉक रखना, देर रात तक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैट करना और ज्यादातर समय घर से बाहर रहना पत्नी को परेशान करने लगा.
पत्नी ने योजना बनाई
पत्नी ने सच्चाई जानने के लिए एक योजना बनाई. उसने अपनी बहन की आईडी से एक सिम खरीदी और एक फर्जी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. उसने एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर लगाई और अतुल को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. अतुल ने तुरंत रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों घंटों तक चैट करने लगे.
पत्नी ने अतुल को शक न हो इसलिए दो महीने तक बड़ी सावधानी बरती. जब भी बात करनी होती, वह अपनी बहन से वॉयस कॉल पर बात करवाती थी.
रंगे हाथों पकड़ा गया पति
आखिरकार, पत्नी ने पति को पकड़ने का फैसला किया. उसने सोशल मीडिया गर्लफ्रेंड बनकर अतुल को एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया. अतुल तुरंत तैयार हो गया और मिलने पहुंच गया. लेकिन जब उसने अपनी इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड की जगह अपनी पत्नी को देखा, तो उसके होश उड़ गए.
अतुल ने फिर भी झूठ बोलने की कोशिश की और कहा कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है. लेकिन जब पत्नी ने उसे अपने मोबाइल में चैट हिस्ट्री दिखाई, तो उसका झूठ पकड़ा गया. पत्नी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जिस लड़की से वह प्यार भरी बातें कर रहा था, वह कोई और नहीं बल्कि वह खुद थी.
मामला पहुंचा महिला थाने
इसके बाद रेस्टोरेंट में दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और मामला महिला थाने तक पहुंच गया. पत्नी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया और तलाक मांगा. वहीं, पति ने पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और अलग होने की बात कही.
काउंसलिंग से बचा रिश्ता
काउंसलिंग केंद्र में काउंसलर महेंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्होंने एक महीने तक दोनों की काउंसलिंग की. आखिरकार, पति ने अपनी गलती मान ली और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया. इसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर लौट गए. पुलिस की काउंसलिंग की वजह से एक रिश्ता टूटने से बच गया.
ADVERTISEMENT