MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के कहर और लू से लोग बेहाल हैं. खासतौर से ग्वालियर-चंबल रीजन और मालवा निमाड़ में गर्मी का ज्यादा असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है और भीषण लू का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
आंधी-बारिश की चेतावनी
चिलचिलाती धूप के साथ मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर भी जारी है. बुधवार शाम भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों में आंधी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार को रतलाम में 45 डिग्री सेल्स्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान रहा. वहीं शिवपुरी, सागर, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार जिलों में पारा 44 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि इससे पहले दतिया में 47 डिग्री से ज्यादा तापमान पहुंच चुका है.
भीषण लू का अलर्ट!
मुरैना, भिंड, दतिया और निवाड़ी जिलों में भीषण लू की चेतावनी है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरोगन, खंडवा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज सीधी और सिंगरौली जिलों में भी भी लू चलेगी और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नौतपा के साथ भीषण गर्मी देगी दस्तक
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है, साथ ही साथ ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. नमी बादल के रूप में एक्टिव है. ऐसा वेदर सिस्टम बनने की वजह से तीखी गर्मी देखने को मिल रही है. बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहे हैं, इसके साथ भीषण गर्मी दस्तक देगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी.
ये भी पढ़ें: MP Weather News: नौतपा से पहले MP में भीषण गर्मी का कहर, इन जिलों में बरस रही आग, IMD का रेड अलर्ट
ADVERTISEMENT