Exclusive: 'MP Tak बैठक' में सीएम मोहन यादव ने बता दिया- लाडली बहनों को 3000 रुपए महीने कब से मिलेंगे?

CM मोहन यादव ने MP Tak बैठक में बताया- बहनों को ₹3000 महीना कब से मिलेगा, दिवाली से ₹1500, 2028 तक पूरी रकम. कैसे होगी ₹13000 तक की मंथली आमदनी...ये भी बताया.

Mohan Yadav interview, Ladli Behna Yojana update, MP women scheme 2024, ₹3000 monthly scheme, ₹13000 job for women, MP Tak Baithak Mohan Yadav
तस्वीर: सीएम मोहन यादव से सवाल पूछते तक चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर.

News Tak Desk

08 Jul 2025 (अपडेटेड: 08 Jul 2025, 03:28 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एमपी तक के विशेष कार्यक्रम 'MP Tak बैठक' के दूसरे सीजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बता दिया कि प्रदेश की बहनों को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के तहत 3000 रुपए महीने कब से देंगे. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने 'डेढ़ साल बेमिसाल' सत्र में सीएम मोहन यादव से कई मुद्दों पर खास बात की. 

Read more!

'मुख्यमंत्री बहनों को 3000 रुपए कब देंगे' के सवाल पर मोहन यादव ने कहा- लाडली बहनों की राशि बढ़ा रहे हैं.  रक्षाबंधन आने वाला है. इस बार ₹250 हम अलग से देंगे. दिवाली से ₹1500 महीने देना शुरू करेंगे. 

हमारी सरकार ने तय कर लिया है- कब से देना है 3000 मंथली 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि 5 साल की बात है. 3000 रुपए 5 साल में पहले हो जाएगा. हमने कहा है तो देंगे ही. हमारी सरकार ने सब तय कर लिया है. 2024 से हमने 250 बढ़ाए हैं. 25 में 250 बढ़ाएंगे तो 1500 हो जाएंगे. अभी 26 से फिर बढ़ाएंगे. 27 से फिर बढ़ाएंगे. 28 तक पूरा 3000 रुपए महीने देंगे. 

नया रजिस्ट्रेशन बंद होने के सवाल पर बोले मोहन यादव 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नया रजिस्ट्रेशन बंद होने के सवाल पर कहा- जो रजिस्ट्रेशन उस समय था वह पूरा रहेगा. एक भी कम नहीं करने वाले हैं. किसी को बाहर नहीं करने वाले हैं. मैंने कहा कि उद्योग लगाते-लगाते हम केवल 1200, 1500 या 3000 नहीं बल्कि उनको ₹13,000 महीने तक का काम दिलाने वाले हैं. यह पक्का है. 

मोहन यादव ने आगे कहा- 'इतना ही नहीं.. जो लाडली बहना हमारे रेडीमेड गारमेंट्स में काम करने आएगी उनको ₹5000 महीना प्रति बहन दिलाएंगे. हम उद्योगपति से कहेंगे कि आप उद्योग लगाइए. हमारी बहनों को काम दिलाइए. इंडस्ट्री में हम अपने प्रति लेबर ₹5000 अलग से इंसेंटिव देने वाले हैं.  हम एक-एक करके सारी चीजें करते जा रहे हैं. यह महिलाओं की जिंदगी बेहतर करेगी. 

यहां देखिए पूरा इंटरव्यू 

 

    follow google newsfollow whatsapp