MP Loksabha Election 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है. तीसरे फेज में प्रदेश की गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर और बैतूल सीट पर चुनाव होना है, इन सीटों पर आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबियत और बिगड़ गयी है. मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली के रवाना हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी हलचलों को सबसे पहले पढ़ने के लिए जुड़े रहिए MP Tak के लाइव ब्लॉग से...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:47 PM • 05 May 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की हालत नाजुक
गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया की तबियत और बिगड़ गयी है. मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली के रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें माधवी राजे सिंधिया की पिछले करीब एक महीने से तबियत खराब चल रही थी. जिसके कारण उनका इलाज एम्स में चल रहा था. पिछले दिनों एक बड़ी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद से हालत नाजुक बनी हुई है. आपको बता दें आज शाम तक सिधिंया परिवार के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच सकते हैं.
माधवी राजे सिंधिया - 04:36 PM • 05 May 2024
शहडोल में फिर चला Cm मोहन का बुलडोजर
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए मकान को ढहा दिया गया.
पूरी खबर यहां पढ़ें:शहडोल: ASI को कुचलने वाले रेत माफिया के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, फरार आरोपी पर 30 हजार का इनाम
- 04:16 PM • 05 May 2024
कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर बोले विजयवर्गीय
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कई तरह की खबरे सामने आईं थी. इन सब के बीच अब एक बार फिर कैबिनेट मंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी में आने केा लेकर बात कही है, उन्होंने कहा "कमलनाथ अच्छे व्यक्ति हैं, पर कचरे को साथ लाने के लिए नही बीजेपी डस्टबिन नही है.
- 03:40 PM • 05 May 2024
अमित शाह के कोसने से मृत्यु नहीं होगी- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के जनाजे वाले बयान बयान को लेकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. अब उन्होंने कहा कि 'अमित शाह जी के कोसने से मेरी मृत्यु नहीं होगी, और हो भी गई तो मेरा जनाजा नहीं, मेरी अर्थी मेरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कंधे पर उठेगी. यह बयान शनिवार की रात को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने जनसभा संबोधित करते हुए दिया.
- 03:24 PM • 05 May 2024
कमलनाथ के BJP में आने के सवाल पर विजयवर्गीय का बड़ा बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि कमलनाथ अच्छे व्यक्ति हैं. कमलनाथ अकेले भाजपा में आते तो उनका स्वागत था, लेकिन उनके साथ कचरा भी आ रहा था. विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई डस्टबिन नहीं है कि वह कचरे को संभाले.
- 03:18 PM • 05 May 2024
नरेंद्र सिंह तोमर को बुलाकर बैठा दिया गया
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आज ग्वालियर में प्रेस वार्ता का आयेाजन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे, उनको इसीलिए लाया गया और यहां बुलाकर विधायक बनाकर, अध्यक्ष बनाकर बैठा दिया गया. लोली पॉप दी गई है.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह तोमर बनने वाले थे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री? महिपाल सिंह मकराना के दावे से गरमाई सियासत
- 02:51 PM • 05 May 2024
नरेंद्र सिंह तोमर का टिकट काटा गया- करणी सेना
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुरैना सीट को लेकर कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर का टिकट काटा गया है, इसलिए यह सीट जाएगी. उन्होंने कहा कि गुजरात मे भाजपा की हठधर्मिता चल रही है. हमारी मांग थी कि पुरुषोत्तम रूपला को टिकिट न दिया जाए, लेकिन दिया गया इस लिए हम इसबार लोकसभा के चुनाव में भाजपा का विरोध करते हैं.
- 02:38 PM • 05 May 2024
नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अन्याय हुआ है- करणी सेना
करणी सेना अध्यक्ष ने कहा नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे, उनको इसीलिए लाया गया और यहां बुलाकर विधायक बनाकर, अध्यक्ष बनाकर बैठा दिया गया. लोली पॉप दी गई है. नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अन्याय हुआ है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान करणी सेना ने किसी राजपूत को मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी थी और भाजपा को समर्थन दिया था.
- 02:30 PM • 05 May 2024
भाजपा का विरोध करेगी करणी सेना
नरेंद्र सिंह तोमर को सीएम नहीं बनाने पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के विरोध की बात कही है.
- 02:14 PM • 05 May 2024
केके मिश्रा ने कसा तंज
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए पोस्ट कर लिखा, "आख़िरकार चुनावी समर में ही ज्योतिरादित्य जी को अशोक नगर में क्यों स्मरण आया “माफिया राज और भ्रष्टाचार”? अपनी ही सरकार पर हमले के पीछे है क्या और कौन सी साज़िश."
- 01:57 PM • 05 May 2024
अक्षय बम ने बता दी कांग्रेस छोड़ने की वजह
अक्षय कांति बम के सियासी धमाके से अभी भी सियासत गरमाई हुई है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस छोड़ने के कारणों का खुलासा किया. अक्षय बम ने कहा कि भाजपा की नीतियां बेहतर हैं, वही कांग्रेस की नीतियों को उन्होंने विजन विहीन बताया. अक्षय बम ने कांग्रेस के नेताओं की उदासीनता और निष्क्रियता को कांग्रेस छोड़ने की वजह बताया.
- 01:26 PM • 05 May 2024
विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, लगे जय श्री राम के नारे
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा करने के लिए आए थे. इसी चुनावी सभा में बीना की कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा का गमछा उड़कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. जिसके बाद निर्मला सप्रे ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद जय श्री राम के नारे लगे.
- 01:02 PM • 05 May 2024
सागर में मतदान से पहले कांग्रेस को झटका
सागर जिले की 8 विधानसभाओ में से एकमात्र कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई हैं. बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने जिले के राहतगढ़ में मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी सभा मे भाजपा की सदस्यता ले ली है. बता दें कि सागर में तीसरे चरण में मतदान होना है, इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
- 12:30 PM • 05 May 2024
कांग्रेस विधायक ने जॉइन की बीजेपी
लोकसभा चुनाव के बीच दलबदल का सिलसिला जारी है. अब तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है. बीना की कांग्रेसी विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी जॉइन कर ली है. उन्होंने राहतगढ़ में बीजेपी की सदस्यता ली.
- 12:26 PM • 05 May 2024
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन पर बोला हमला
PCC चीफ जीतू पटवारी के ऊपर हाल के दिनों में 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला. जीतू पटवारी ने कहा, "सीएम मोहन यादव मुझे जेल भेजना चाहते हैं, मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं."
- 12:19 PM • 05 May 2024
ट्रांसफार्मर पर चढ़े लाइनमैन की मौत
बिजली के ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस के लिए चढ़ा लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया. बिजली विभाग के किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण काम पूरा होने से पहले ही बिजली की लाइन ऑन कर दी. जिससे लाइनमैन वहीं करंट लगने से चिपक गया और उसकी मौत हो गई.
- 12:00 PM • 05 May 2024
अक्षय बम को लेकर सुमित्रा महाजन का बयान
अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने को लेकर सियासत अभी तक ठंडी नहीं हुई है. भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन के बयान से एक बार अक्षय बम को लेकर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि लोगों के फोन आ रहे हैं नोटा में वोट देंगे, लेकिन भाजपा को वोट नहीं देंगे.
- 11:33 AM • 05 May 2024
मोहन सरकार पर जीतू पटवारी का हमला
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के ऊपर हाल के दिनों में 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम मोहन यादव पर हमला बोला. जीतू पटवारी ने कहा कि "सीएम मोहन यादव मुझे जेल भेजना चाहते हैं, मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं. कांग्रेस ना डरी है और ना डरेगी."
- 11:02 AM • 05 May 2024
मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं- जीतू पटवारी
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीहोर जिले के श्यामपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुझ पर 3 एफआईआर दर्ज करा दी. उन्हें मुझको जेल भेजना है. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.
- 10:41 AM • 05 May 2024
शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक
रोड शो के बाद विदिशा के माधवगंज पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी अचानक से एक युवक मंच पर चढ़कर उनके पास पहुंचा और शिवराज सिंह के माइक को छीनने की कोशिश की. सुरक्षा कर्मियों ने देखा उसको तुरंत पकड़ा और जनप्रतिनिधियों ने उसको पीछे खींच लिया.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो: शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक! मंच पर दे रहे थे भाषण, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
ADVERTISEMENT