MP के मंत्री का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस की सरकार में होते थे दंगे, बीजेपी के शासनकाल में बंद हुए’

Rajgarh News: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जब से विभिन्न राज्यों में बीजेपी की सरकारें आई हैं, तब से हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं. हिंदू-मुस्लिम दंगे सबसे अधिक कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए हैं. मोहन सिंह यादव राजगढ़ में […]

MP Politics, Rajgarh News, Mohan Singh Yadav, MP BJP, MP Congress, Hindu-Muslim riots
MP Politics, Rajgarh News, Mohan Singh Yadav, MP BJP, MP Congress, Hindu-Muslim riots

पंकज शर्मा

• 03:32 PM • 06 Jun 2023

follow google news

Rajgarh News: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि जब से विभिन्न राज्यों में बीजेपी की सरकारें आई हैं, तब से हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं. हिंदू-मुस्लिम दंगे सबसे अधिक कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए हैं. मोहन सिंह यादव राजगढ़ में आए थे. वे यहां आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सुकृति प्रमाण पत्र योजना के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

Read more!

मोहन सिंह यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान ही सबसे ज्यादा बवाल हुए. उनकी सरकारों के दौरान ही हिंसा की सबसे अधिक घटनाएं सामने आई हैं. बीजेपी जब सत्ता में होती है तो फिर राज्य में शांति कायम होती है.

मोहन सिंह यादव ने आगे कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टीका-टिप्पणी करते हैं, उनको बता दें कि उनक सम्मान सबसे अधिक मुस्लिम राष्ट्रों ने ही किया है. मोहन सिंह यादव राजगढ़ के प्रभारी मंत्री भी हैं. मोहन यादव ने मंच से कहा नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान सभी मुस्लिम राष्ट्र ने किया जिसमें सऊदी अरब, इराक, ईरान शामिल हैं. ये सम्मान तब किया गया, जब तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार ने कानून बनाया और इसे गैर कानूनी घोषित किया.

पाकिस्तान को लेकर भी बोले मंत्री
पाकिस्तान बनने के समय इस देश में बहुत झूठ बोला गया. आज पाकिस्तान के हालात क्या हैं. ये पूरी दुनिया देख रही है. हमारे देश में उचित मूल्य की दुकान पर सामान लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता लेकिन पाकिस्तान में आटा लेने के लिए लाइन लगती है. ₹280 किलो आटा है, उसे लेने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ते हैं. इसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. पाकिस्तान में एक कोविड के टीके लगाने के लिए 40 हजार रुपए लगे. अमेरिका में 75 हजार रुपए लगे. हमारे यहां सुई के किसी के पैसे नहीं लगे. सबकी जान सबका ध्यान रखने के लिए नरेंद्र मोदी इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के CM फेस को लेकर क्या बेचैन हैं कमलनाथ? इस सवाल पर कह गए ये बड़ी बात

    follow google news