MP News: सागर में दलित युवक की हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने खड़े किए बड़े सवाल, ट्वीट कर लगाए आरोप

MP News: सागर जिले के खुरई में पीट-पीटकर दलित युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भीम आर्मी के बाद अब इसमें कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की टीम बड़ोदिया नोनागीर पहुंची, तो वहीं मायावती ने […]

MP Election: In which two states including Madhya Pradesh, BSP will contest assembly elections alone, Mayawati's big announcement
MP Election: In which two states including Madhya Pradesh, BSP will contest assembly elections alone, Mayawati's big announcement

हिमांशु शिवा

26 Aug 2023 (अपडेटेड: 26 Aug 2023, 01:54 PM)

follow google news

MP News: सागर जिले के खुरई में पीट-पीटकर दलित युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भीम आर्मी के बाद अब इसमें कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की टीम बड़ोदिया नोनागीर पहुंची, तो वहीं मायावती ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए. मायावती ने मध्यप्रदेश में दलितों पर निर्मम अत्याचार किए जाने के आरोप लगाए.

Read more!

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है’.

मायावती ने आगे लिखा है कि ‘खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं. बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं. ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है’.

मायावती ने ट्वीट में बताया है कि ‘इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी’.

दलित युवक की हत्या की ये है पूरी कहानी

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात बरोदिया नोनागिर में दलित के घर दबंग विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, आजाद सिंह ठाकुर पहुंच गए. पहले तो उन्होंने उसके घर पर जाकर जमकर तोड़फोड़ की और फिर जब वहां से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में नितिन अहिरवार मिल गया. जिसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई. युवक को पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें से 6 आरोपियों को अभी तक हिरासत में ले लिया गया है.

मृतक की बहन अंजना अहिरवार ने बताया की छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा के लिए आरोपियों ने पहले घर आकर धमकी दी, फिर रास्ते में भाई मिला तो उसके साथ मारपीट की. माँ बचाने पहुंची तो उसके साथ मारपीट की. मेरे को भी सभी के सामने रेप करने की धमकी दी. तो में भाग गई फिर भीड़ के सामने माँ की साड़ी खींचकर उनको निर्वस्त्र किया.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव का आरोप है कि यह मणिपुर से बड़ी घटना हुई है. क्योंकि यहां पर महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाए कि इस घटना में गांव का सरपंच, जनपद सदस्य, युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष भी शामिल है. फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस बल बड़ी संख्या में मृतक परिवार के घर पर तैनात है. परिजनों को कलेक्टर और एसपी द्वारा काफी समझाने के बाद मृतक युवक का अंतिम संस्कार कराया गया.

ये भी पढ़ें- MP Election: कमलनाथ ने फिर उठाया आदिवासी अत्याचार का मामला, ट्वीट कर लगाए ये आरोप

    follow google news