MP News: अब इस इलाके में CM शिवराज को झेलना पड़ा करणी सेना का विरोध

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावाें (MP Election) से पहले सीएम शिवराज खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) चौहान शुक्रवार की दोपहर करीब 4 बजे पन्ना (Panna) के गुनौर पहुंचे. यहां सबसे पहले हेलीपैड पर मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. राजेश वर्मा (Rajesh verma) ने उनका स्वागत किया, […]

mp news mp politics mp election 2023 shivraj singh chouhan cm shivraj mp news update
mp news mp politics mp election 2023 shivraj singh chouhan cm shivraj mp news update

दीपक शर्मा

18 Aug 2023 (अपडेटेड: 18 Aug 2023, 01:53 PM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावाें (MP Election) से पहले सीएम शिवराज खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) चौहान शुक्रवार की दोपहर करीब 4 बजे पन्ना (Panna) के गुनौर पहुंचे. यहां सबसे पहले हेलीपैड पर मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. राजेश वर्मा (Rajesh verma) ने उनका स्वागत किया, इस दौरान सीएम का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फलों से तुलादान किया. इस दौरान सीएम शिवराज को विरोध का सामना भी करना पड़ा है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा में आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने से पहले ही करनी सेना ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं नारे लगाए. इन प्रदर्शन करियों ने काले झंडे भी लहराए. बाद में प्रदर्शन कारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के इस बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.  

करोड़ो रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 अगस्त को पन्ना (Panna) जिले के गुनौर में आयोजित कार्यक्रम में गुनौर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए 677 करोड़ 49 लाख 46 हजार रुपए के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन व शिलान्यास किया.  जिनमें 60 करोड़ 17 लाख के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण, 617 करोड़ 32 लाख 41 हजार रुपए के 9 विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास शामिल हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के दौरे पर हैं. उनके इस दौरे का कांग्रेस विरोध कर रही है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पन्ना के गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. पन्ना पुलिस को विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

BJP का अंर्तकलह आया सामने

मध्यप्रदेश BJP की 39 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी हुये अभी 24 घंटे का समय भी पूरा नहीं हुआ था, उससे पहले ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है. सूची जारी होने के बाद से ही प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है.  विरोध के ये स्वर चंबल और बुंदेलखंड अंचल से निकलकर सामने आए हैं. विरोध के स्वर उठते ही बीजेपी आलाकमान ने भी डैमेज कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: BJP की लिस्ट जारी करने के 24 घंटे में विरोध शुरू, इन 3 उम्मीदवारों के नाम पर मचा हंगामा

    follow google news