MP News: कलयुगी बेटे की करतूत से कांप गया पूरा मध्यप्रदेश, अपनी ही मां के साथ कर दी ऐसी हैवानियत

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हत्या के पीछे जो वजह पुलिस द्वारा बताई जा रही है, वह बेहद चौकाने वाली है. आरोपी युवक ने अपनी मां का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया, क्योंकि उसकी मां अपनी बहू यानी आरोपी की पत्नी का […]

MP News, Shahdol Crime News, MP Crime News, Killer Son
MP News, Shahdol Crime News, MP Crime News, Killer Son

रावेंद्र शुक्ला

20 Sep 2023 (अपडेटेड: 20 Sep 2023, 01:44 PM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हत्या के पीछे जो वजह पुलिस द्वारा बताई जा रही है, वह बेहद चौकाने वाली है. आरोपी युवक ने अपनी मां का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया, क्योंकि उसकी मां अपनी बहू यानी आरोपी की पत्नी का सपोर्ट किया करती थी. वारदात से पहले भी मां ने अपनी बहू का फेवर लिया तो इससे नाराज होकर बेटे ने अपनी मां की गर्दन दबाकर हत्या कर दी.

Read more!

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने के बसही गांव की रहने वाली विकलांग महिला गनेशिया बाई की बहू बीमार चल रही थी. बीमार बहु गांव से ब्यौहारी अपनी दवाई लेने चली गई. गनेशिया का बेटा मनसुख नशे की हालत में घर पहुंचा. अपनी पत्नी को घर में न पाकर उसने अपनी माँ से पत्नी के बारे में पूछा. जब मां ने उसे बताया कि उसकी पत्नी अपनी दवाई लेने ब्यौहारी चली गयी है तो मनसुख आग बबूला हो उठा.

मनसुख ने मां को कहा कि उसने उसकी पत्नी को सिर पर चढ़ा रखा है. बस इतनी सी बात पर मनसुख ने माँ का गला पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया. मां के चिल्लाने पर आसपास काम कर रहे रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंचे लेकिन मनसुख पर खून सवार था. उसने अपनी माँ की गर्दन तब तक दबा कर रखी, जब तक उसे उसके मरने का यकीन नहीं हो गया.
गांव वालों और रिश्तेदारों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते कलयुगी पुत्र को पास के जंगल से गिरफ़्तार कर लिया.

नशे का आदी था आरोपी युवक

आरोपी युवक मनसुख को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी थी. उसका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था. लेकिन उसकी मां हमेंशा ही उसकी पत्नी का पक्ष लेती थी और अपने बेटे को नशे से दूर रहने को बोलती थी. आए दिन होने वाले झगड़े से घर में तनाव का माहौल पहले से ही था. इतने में मनसुख ने बीते दिन नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दे डाला. एक बेटे द्वारा अपनी ही मां का इस तरह से कत्ल किए जाने की घटना से सिर्फ शहडोल जिला ही नहीं बल्कि पूरा मध्यप्रदेश हैरान हुआ है.

ये भी पढ़ें- शादी से इनकार किया तो सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को दी खौफनाक सजा, सामने आए चौंकाने वाले राज

    follow google news