हीरों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर से एक चमत्कार हुआ है. यहां की धरती ने एक गरीब आदिवासी महिला को रातों-रात लखपति बना दिया है.
ADVERTISEMENT
पन्ना के राजपुर बड़वारा गांव की रहने वाली विनीता गोंड को हाल ही में एक ही दिन में तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है.
किस्मत अजमाई और मिला फल
विनीता ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए पटी हीरा खदान क्षेत्र में एक छोटी सी खदान लगाई थी. उनकी कड़ी मेहनत और भाग्य का ऐसा मेल हुआ कि उन्हें एक साथ तीन चमचमाते हीरे मिले.
इन हीरों को देखते ही उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. विनीता ने बिना देर किए ये तीनों हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिए हैं.
अधिकारियों ने क्या बताया?
हीरा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इन हीरों का कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीन हीरों में से एक हीरा जेम्स क्वालिटी का है, जिसकी बाजार में बहुत अधिक कीमत होती है. बाकी दो हीरे मटमैले रंग के हैं, जिनकी कीमत थोड़ी कम होती है.
नीलामी के लिए रखा जाएगा
अब इन हीरों को जल्द ही होने वाली अगली नीलामी में रखा जाएगा. इस नीलामी में इन हीरों की वास्तविक कीमत का पता चलेगा और उसके बाद विनीता को उसका पैसा मिलेगा.
ADVERTISEMENT