MP: रातों-रात लखपति बनीं विनीता, पन्ना की धरती ने फिर दिखाया कमाल, महिला को मिले 3 बेशकीमती हीरे

पन्ना में रहने वाली एक आदिवासी महिला, विनीता गोंड की किस्मत रातों-रात चमक गई. उन्हें अपनी खदान में एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले, जिनकी कुल कीमत लाखों में हो सकती है.

MP panna
MP panna

दिलीप शर्मा

• 10:03 AM • 17 Sep 2025

follow google news

हीरों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर से एक चमत्कार हुआ है. यहां की धरती ने एक गरीब आदिवासी महिला को रातों-रात लखपति बना दिया है.

Read more!

पन्ना के राजपुर बड़वारा गांव की रहने वाली विनीता गोंड को हाल ही में एक ही दिन में तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है.

किस्मत अजमाई और मिला फल

विनीता ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए पटी हीरा खदान क्षेत्र में एक छोटी सी खदान लगाई थी. उनकी कड़ी मेहनत और भाग्य का ऐसा मेल हुआ कि उन्हें एक साथ तीन चमचमाते हीरे मिले.

इन हीरों को देखते ही उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. विनीता ने बिना देर किए ये तीनों हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिए हैं.

अधिकारियों ने क्या बताया?

हीरा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इन हीरों का कुल वजन 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीन हीरों में से एक हीरा जेम्स क्वालिटी का है, जिसकी बाजार में बहुत अधिक कीमत होती है. बाकी दो हीरे मटमैले रंग के हैं, जिनकी कीमत थोड़ी कम होती है.

नीलामी के लिए रखा जाएगा

अब इन हीरों को जल्द ही होने वाली अगली नीलामी में रखा जाएगा. इस नीलामी में इन हीरों की वास्तविक कीमत का पता चलेगा और उसके बाद विनीता को उसका पैसा मिलेगा. 

    follow google news