MP Police News : 4 लोगों पर थार चढ़ाने वाली SI किरण राजपूत कहां हो गई गायब, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला इंसाफ

सीहोर के बिलकिसगंज चौराहे पर महिला सब-इंस्पेक्टर की थार से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत और तीन के घायल होने के बाद भी 24 घंटे तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. एफआईआर, सस्पेंशन और जांच के बावजूद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

महिला दरोगा की बेकाबू थार ने 4 लोगों को कुचला
महिला दरोगा की बेकाबू थार ने 4 लोगों को कुचला

गौरव जगताप

follow google news

सड़क पर बिखरा खून, शव के पास बिलखती पत्नी और पास खड़ी एक लग्जरी थार… अंदर बैठी वर्दी वाली दरोगा मैडम बाहर तक नहीं उतरीं. भीड़ गुस्से में थी और थार चलाने वाली से सवाल कर रही थी, 'आप पुलिस में हैं तो सबको उड़ा दोगे? 

Read more!

 दिसंबर को इंदौर-भोपाल हाइवे पर बिलकिसगंज जोड़ के पास एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने बेकाबू होकर चार लोगों को कुचल दिया था.  इस हादसे में रातीबड़ भोपाल के किसान विजय राजोरिया की मौत हो गई. इसके अलावा उनके भाई जो आर्मी में हैं उनकी हालत नाजुक है, फिलहाल उनका इलाज भोपाल के नर्मदा अस्पताल में किया जा रहा है. इस कार की चपेट में दो कंबल बेचने वाले भी आ गए जो गंभीर रूप से घायल हैं. 

खास बात ये है कि ये कार कोई आम इंसान नहीं बल्कि महिला एसआई किरण राजपूत चला रही थी जो जिले के आष्टा थाना में पदस्थ हैं. इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी सड़क पर लाश के पास बैठकर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोप है कि एसआई किरण राजपूत गाड़ी से बाहर तक नहीं उतरीं. 

मौके पर भारी भीड़ 

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. गुस्साई भीड़ ने जब कार को घेरा तो महिला एसआई कार के अंदर से ही खुद को पुलिस में होने की बात कहती रहीं और छोड़ देने की गुहार लगाती नजर आईं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. 

24 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी 

हैरानी की बात यह है कि घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी एसआई की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब कानून के रक्षक ही कानून तोड़ेंगे, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा.

एमपी तक ने जब इस मामले में सीहोर सीएसपी से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी एसआई को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है, उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. सीएसपी के अनुसार यह मामला जमानती धाराओं में आता है, इसलिए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही वाहन की मैकेनिकल जांच भी कराई जा रही है ताकि किसी तकनीकी खराबी की संभावना को परखा जा सके.

SI किरण राजपूत निलंबित

घटना के बाद सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने भी एसआई किरण राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र सीहोर अटैच कर दिया और जांच की जिम्मेदारी सीएसपी को सौंपी है. अब बड़ा सवाल यही है कि क्या इस मामले में मृतक के परिवार को समय पर इंसाफ मिलेगा या फिर कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाएगी.

ये भी पढे़ं: MP Weather Alert: 15 दिसंबर को शीतलहर और घना कोहरा, ग्वालियर-भोपाल-इंदौर सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड

    follow google news