मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के बाद अब एक प्राइमरी स्कूल टीचर के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले प्राइमरी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा तो जो कुछ उसके घर और ठिकानों से मिला, उसे देख अफसर हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
टीचर ने आय से अधिक 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई थी. टीचर ने ये संपत्ति कैसे बनाई, साधारण सैलरी वाला टीचर कैसे बन गया करोड़पति? इसकी जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है.
ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह 6 बजे जब शिक्षक और उनका परिवार सो रहा था, तब पुलिस ने उनके घर दस्तक दी. सुबह छह बजे भौंती में छापा मारा. टीम ने घर की तलाशी ली तो गुरुजी के यहां 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ. दरअसल, केडर गांव में पोस्टेड शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
जिसके बाद 20 से ज्यादा अफसरों ने छापेमारी को अंजाम दिया. फिलहाल लोकायुक्त की टीम टीचर के बैंक खातों, संपत्ति के कागजात और अन्य वित्तीय लेन-देन के कागज चेक कर रही है.
हाथ जोड़ते रहे बुजुर्ग और TI करता रहा गाली-गलौज; युवक के बाल खींच गाड़ी में बैठाया; VIDEO वायरल
खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...
52 प्लॉट, 21 दुकानें और लाखों की ज्वैलरी मिली
डीएसपी डीपी गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा है. ईओडब्ल्यू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि टीचर सुरेश सिंह भदौरिया एवं उसके परिवार के पास सामूहिक रूप से 52 प्लॉट, 21 दुकानें, मकान, 23.42 लाख रुपए के सोने की ज्वैलरी मिली है.
डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर में दामोदर गुप्ता ने बताया कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसलिए यह कार्यवाही की जा रही है. इनकी चल-अचल संपत्ति की जांच जारी है. 8 करोड़ की संपत्ति के आलावा 4 लाख नगद और सोने चांदी के गहने भी मिले हैं. यह आय से कई गुना अधिक है. अभी जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT