MP में सिपाही के बाद 'करोड़पति टीचर', EOW ने मारा छापा तो जो कुछ मिला, उसने उड़ाए अफसरों के होश

मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के बाद अब एक प्राइमरी स्कूल टीचर के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले प्राइमरी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा तो जो कुछ उसके घर और ठिकानों से मिला, उसे देख अफसर हैरान रह गए.

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के सिपाही के बाद करोड़पति टीचर पकड़ा गया.

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के सिपाही के बाद करोड़पति टीचर पकड़ा गया.

प्रमोद भार्गव

06 Feb 2025 (अपडेटेड: 06 Feb 2025, 02:06 PM)

follow google news

मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के बाद अब एक प्राइमरी स्कूल टीचर के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले प्राइमरी के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा तो जो कुछ उसके घर और ठिकानों से मिला, उसे देख अफसर हैरान रह गए.

Read more!

टीचर ने आय से अधिक 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई थी. टीचर ने ये संपत्ति कैसे बनाई, साधारण सैलरी वाला टीचर कैसे बन गया करोड़पति? इसकी जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है.

ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह 6 बजे जब शिक्षक और उनका परिवार सो रहा था, तब पुलिस ने उनके घर दस्तक दी. सुबह छह बजे भौंती में छापा मारा. टीम ने घर की तलाशी ली तो गुरुजी के यहां 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ. दरअसल, केडर गांव में पोस्टेड शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

जिसके बाद 20 से ज्यादा अफसरों ने छापेमारी को अंजाम दिया. फिलहाल लोकायुक्त की टीम टीचर के बैंक खातों, संपत्ति के कागजात और अन्य वित्तीय लेन-देन के कागज चेक कर रही है.

हाथ जोड़ते रहे बुजुर्ग और TI करता रहा गाली-गलौज; युवक के बाल खींच गाड़ी में बैठाया; VIDEO वायरल

खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...

52 प्लॉट, 21 दुकानें और लाखों की ज्वैलरी मिली

डीएसपी डीपी गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार सुबह जिले के भौंती कस्बे में टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के आवास पर छापा मारा है. ईओडब्ल्यू ने एक विज्ञप्ति में बताया कि टीचर सुरेश सिंह भदौरिया एवं उसके परिवार के पास सामूहिक रूप से 52 प्लॉट, 21 दुकानें, मकान, 23.42 लाख रुपए के सोने की ज्वैलरी मिली है.

डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर में दामोदर गुप्ता ने बताया कि शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसलिए यह कार्यवाही की जा रही है. इनकी चल-अचल संपत्ति की जांच जारी है. 8 करोड़ की संपत्ति के आलावा 4 लाख नगद और सोने चांदी के गहने भी मिले हैं. यह आय से कई गुना अधिक है. अभी जांच चल रही है.

    follow google newsfollow whatsapp