MP में चलती ट्रेन में उल्टियां कर रही थी शिवानी, पति से हुई एक चूक और हो गया बड़ा हादसा

एमपी में चलती ट्रेन से गिरने पर नवविवाहिता शिवानी की दर्दनाक मौत हो गई. उल्टी के दौरान पति पानी लेने गया और तभी हादसा हो गया. पति मोबाइल टॉर्च में पत्नी को ढूंढता रहा, लेकिन GRP ने मदद नहीं की.

mobile torch search, running train mishap, vomiting accident train, Shivani Vikas Joshi, पति-पत्नी हादसा, चलती ट्रेन में उल्टी
तस्वीर: एमपी तक.

News Tak Desk

30 May 2025 (अपडेटेड: 30 May 2025, 06:29 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के  ग्वालियर में यूपी की रहने वाली शिवानी की शादी हुई थी. शादी को अभी कुछ महीने ही बीते थे कि बड़े हादसे ने उसकी जान ले ली. शिवानी की हाथों की मेहंदी अभी नहीं छूटी थी और उसने दुनिया छोड़ दी. शिवानी की मौत के बाद उसके पति विकास जोशी का बुरा हाल है. 

Read more!

दरअसल ट्रेन में सफर कर रही शिवानी शर्मा को अचानक उल्टी होती है. वो चलती ट्रेन से दरवाजे पर खड़े होकर उल्टियां करने लगती है. पीछे पति विकास जोशी सहारा देने के लिए खड़ा रहते हैं. इस बीच विकास पानी लेने कोच के अंदर जाते हैं. इधर शिवानी का पैर फिसलता है और वो चलती ट्रेन  से गिर जाती है.

मोबाइल टॉर्च की रौशनी में पत्नी को ढूंढता है विकास 

पति जब पानी लेकर कोच के गेट तक आता है तो वहां खड़ा शख्स बताता है कि उल्टी कर रही महिला का पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गई है. घबराया पति आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोकता है. मोबाइल टार्च की रोशनी में  ट्रेन से गिरी पत्नी को ढूंढता है. 

1 किमी दूर मिलती है शिवानी 

पत्नी 1 किलोमीटर दूर पटरियों के पास पड़ी मिलती है. जब तक पूरी तरह सांसे थमीं नहीं थीं. पति विकास पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचता है, लेकिन उसकी मौत हो जाती है. पूरा मामला शिवपुरी के रातौर रोड रेलवे ट्रैक के पास का है. 

दरअसल , ग्वालियर निवासी वकील विकास जोशी की शादी 16 अप्रैल 2025 को उरई (जालौन) की शिवानी शर्मा से हुई थी. शिवानी LLB की छात्रा थी और हाल ही में वह परीक्षा देने पति के साथ उरई गई थी. परीक्षा के बाद दोनों मंगलवार, 27 मई को ग्वालियर लौटे और बुधवार शाम को ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुए. 

विकास इंदौर में वकालत करते हैं और वहीं रहते हैं. मंगलवार रात करीब 9 बजे जब दोनों ट्रेन से इंदौर जा रहे थे, तब शिवपुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शिवानी को उल्टी आने लगी. वह कोच के दरवाजे पर पहुंच गई. 

GRP ने नहीं की मदद 

विकास ने बताया कि घटना की सूचना के बाद भी जीआरपी ने उसकी कोई मदद नहीं की. वह अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में पत्नी को ढूंढता रहा. पत्नी को मिलने के बाद उसने आधी दूरी तक उसे गोद में उठाकर चला. बाद में जीआरपी कर्मचारी आए और नियम-कानून की बात कर कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहा, जबकि उस समय पत्नी को इलाज की जरूरत थी. 

बड़ी मुश्किल से एक कार सवार मिला, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंच पाया.  इधर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच की बात रह रही है. फिलहाल इस घटना ने दोनों परिवार को झकझोर कर रखा दिया है. 

यह भी पढ़ें: 

बीच सड़क पर युवक का पैंट उतरवाकर युवती ने जमकर की धुनाई, पता चली असली कहानी
 

    follow google news