MP Weather Update: क्या मध्य प्रदेश में भी कहर बरपाएगा 'चक्रवात डाना'? मौसम विभाग ने ये बताया

'Cyclone Dana' in MP: मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि, प्रदेश के कई हिस्सों में दिवाली से पहले ही सर्दियों ने पैर पसार लिए है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में चक्रवात डाना का भी असर देखने को मिल सकता है.

Cyclone DANA
Cyclone DANA

अभिषेक

• 01:43 PM • 24 Oct 2024

follow google news

'Cyclone Dana' in MP: चक्रवात डाना ने बंगाल की खाड़ी में कहर बरपना शुरू कर दिया है. ओडिशा, बंगाल और बिहार में इसका असर देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवात का असर मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है.  इससे पूर्वी मध्य प्रदेश में 25 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना जताई गई है. खास तौर पर इसका प्रभाव रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में देखने को मिलेगा. इन संभागों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

Read more!

यानी की प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. ग्वालियर-पचमढ़ी जैसे इलाकों की रातें ठंडी होने लगी हैं. बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों बताते हैं कि, प्रदेश के कई हिस्सों में दिवाली से पहले ही सर्दियों ने पैर पसार लिए है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में चक्रवात डाना का भी असर देखने को मिल सकता है.

इन जिलों में है बारिश के आसार

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक आज बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. वही बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. भोपाल, रायसेन, विदिशा समेत ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और विंध्य के ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप रहने की उम्मीद है. 

अधिकतम और न्यूनतम तापमान वाले शहर 

MP में चक्रवात डाना का क्या हो सकता है असर?

IMD भोपाल के मुताबिक पश्चिम बंगाल से एक्टिवेट होने वाले चक्रवात डाना का असर मध्य प्रदेश में उतना नहीं होगा. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में चक्रवात की वजह से गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. उनका कहना है कि, मध्य प्रदेश आते-आते चक्रवात का प्रभाव लगभग न के बराबर रह जाएगा जिससे प्रदेश के मौसम में किसी बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. 

    follow google newsfollow whatsapp