MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में आज भी लोगों को झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट जारी

MP Weather Alert: MP में 11 जून को मौसम का बदला मिजाज. कुछ जिलों में बारिश की संभावना, तो कई जिलों में लू का अलर्ट जारी. जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम आज.

MP Weather Alert 11 June: कहीं बारिश, कहीं लू का कहर; जानें जिलेवार मौसम की स्थिति
AI इमेज

न्यूज तक

follow google news

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, लेकिन 11 जून, 2025 को कुछ इलाकों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, जो लोगों को थोड़ी राहत दे सकता है. पिछले 24 घंटों में इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहा. खजुराहो में तापमान 45.8°C तक पहुंच गया, जबकि खरगोन में न्यूनतम तापमान 22.0°C दर्ज हुआ. कई जिलों में लू ने परेशानी बढ़ाई है.

Read more!

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश का मौसम ज्यादातर शुष्क रहा. इंदौर और जबलपुर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन ग्वालियर, टीकमगढ़, गुना, सागर, दमोह और नौगांव जैसे जिलों में लू की स्थिति बनी रही. खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान 45.8°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि खरगोन में न्यूनतम तापमान 22.0°C रहा.

नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7°C से 3.0°C ज्यादा रहा, और उज्जैन, शहडोल, सागर में न्यूनतम तापमान भी 2°C से 3°C ऊपर रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

11 जून को मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जो थोड़ी राहत दे सकती हैं. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, सागर, बड़वानी, उज्जैन, अशोकनगर, सीहोर, मुरैना, शिवपुरी, आगर, हरदा, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, भिंड, दतिया, पन्ना, नरसिंहपुर और श्योपुरकलां में 40°C से ज्यादा तापमान के साथ लू चलने की चेतावनी है.

इन इलाकों में मुरैना में 48 किमी/घंटा, सीहोर और ग्वालियर में 46 किमी/घंटा, और अशोकनगर में 44 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

अगले दिनों का हाल

अगले 2-3 दिनों तक मध्य प्रदेश में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद हल्की गिरावट की उम्मीद है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच धूप से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है. किसानों को अगले दो दिन सिंचाई और कीटनाशक छिड़काव टालने की हिदायत दी गई है. साथ ही, गरज-चमक और तेज हवाओं के चलते मचान, कच्चे निर्माण और पेड़ों से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

यह खबर भी पढ़ें: मेघालय पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत किए चौंकाने वाले खुलासे, सामने आ गई सोनम की पूरी सच्चाई!

    follow google news