MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम! टूटा अक्टूबर का रिकॉर्ड; ये रहा सबसे गर्म शहर

MP Weather News: मध्यप्रदेश में बारिश पर लंबे समय से ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन अब गर्मी ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अक्टूबर (October) के महीने में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे मार्च-अप्रैल के महीने जैसी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश (Madhya Pradesh) में सबसे गर्म […]

The weather in the state has taken its own stand. While a heatwave alert has been issued in many areas of the state, on the other hand, there is heavy rain and hailstorm in some areas. mp news mp news updates mp weather mp weather updates imd alert
The weather in the state has taken its own stand. While a heatwave alert has been issued in many areas of the state, on the other hand, there is heavy rain and hailstorm in some areas. mp news mp news updates mp weather mp weather updates imd alert

एमपी तक

follow google news

MP Weather News: मध्यप्रदेश में बारिश पर लंबे समय से ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन अब गर्मी ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अक्टूबर (October) के महीने में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे मार्च-अप्रैल के महीने जैसी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश (Madhya Pradesh) में सबसे गर्म शहर दमोह (Damoh) है, जहां दिन का तापमान (Tamporature) करीब 37 डिग्री पहुंच गया.

Read more!

ये भी पढ़ें: MP में थमेगा बारिश का दौर, मानसून की विदाई को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

दमोह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया है. मंगलवार को दमोह (Damoh) में 37.6 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है, वहीं ग्वालियर (Gwalior) में तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजधानी भोपाल में भी दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के करीब है. उज्जैन, इंदौर और जबलपुर में भी तेज गर्मी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: MP से मानसून की विदाई में अभी और इंतजार! अक्टूबर में भी जमकर बरसेंगे बादल

कब तक रहेगा गर्मी का दौर?

अक्टूबर (October) के महीने में आमतौर पर गुलाबी ठंड की शुरुआत होने लगती है, लेकिन इस बार गर्मी की वजह से बुरा हाल है. दिन का तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं रात का तापमान भी बढ़ा हुआ है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 अक्टूबर तक गर्मी का ऐसा ही दौर रहेगा, इसके बाद से थोड़ी राहत मिलती नजर आएगी. दरअसल इस समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं है. बादल नहीं होने की वजह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और गर्मी देखी जा रही है. यही वजह है कि अक्टूबर का तापमान पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: MP में बादल मेहरबान! खंडवा-छिंदवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी, आगे कैसा रहेगा मौसम जानें!

    follow google news