एमपी में मानसून खत्म होते-होते जोरदार बारिश के साथ विदाई लेने की तैयारी कर ली है. IMD के अनुसार प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
खास बात ये है कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को पहले ही मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी और अब शुक्रवार यानी 29 अगस्त को भी यही सिलसिला जारी रहने वाला है.
कहां-कहां होगी तेज बारिश?
मौसम विभाग ने जिन जिलों में आज यानी 29 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उनमें ये जिले शामिल हैं:
- खरगोन
- खंडवा
- बुरहानपुर
- हरदा
- बैतूल
- छिंदवाड़ा
- पांडुरना
- मंडला
- सिवनी
- डिंडोरी
- बालाघाट
ये सभी जिले एमपी के दक्षिणी हिस्से में आते हैं और महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं. यहां आने वाले 24 घंटों के भीतर तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
नदियां उफान पर, मंदिर जलमग्न
वहीं बीते कुछ घंटों में मंदसौर की शिवना नदी और उज्जैन की क्षिप्रा नदी में जबरदस्त उफान देखा गया है. नदियों के किनारे बने कई छोटे-बड़े मंदिर पानी में डूब चुके हैं.
इससे साफ है कि बारिश का असर केवल सड़कों या खेतों तक सीमित नहीं है, बल्कि धार्मिक स्थलों और जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
इस बारिश के पीछे कई मौसमीय कारण हैं. पहला मानसून की ट्रफ लाइन. जो इस वक्त प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है. इसके साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी फिलहाल प्रदेश के ऊपर सक्रिय है और बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भी बारिश को बढ़ावा दे रहा है.
इन तीनों सिस्टम के कारण खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही है.
कब तक बरसेंगे बदरा?
हालांकि IMD का कहना है कि मानसून 31 अगस्त को आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएगा, लेकिन बारिश का दौर यहीं नहीं रुकने की संभावना. 15 सितंबर तक कई जिलों में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.
फसल के लिए वरदान?
जहां एक तरफ कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, वहीं अब जो बारिश हो रही है, उससे उम्मीद है कि खेतों को भरपूर पानी मिलेगा और किसानों को भी राहत मिलेगी. खासतौर से मालवा और निमाड़ क्षेत्र के किसानों को इससे फायदा मिल सकता है.
अगर आप उपर बताए गए जिलों में रहते हैं तो सतर्क रहें. जबतक जरूरत न हो तबतर बाहर न निकलें, नदी-नालों के पास जाने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: BJP या Congress? देश में आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार, MOTN सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
ADVERTISEMENT