MP Weather: बारिश का दौर जारी! प्रदेश भर में लुढ़का पारा, प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदला

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव के कारण कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार के अलावा आज बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,
rain alert in madhya pradesh heavy rain alert meteorological department rain in september rain forecast weather of madhya pradesh weather update,

एमपी तक

29 Nov 2023 (अपडेटेड: 29 Nov 2023, 02:57 AM)

follow google news

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव के कारण कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार के अलावा आज बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. अचानक हुई बारिश मानों किसानों के लिए वरदान बन चुकी है. इस समय गेहूं,चना, सरसों जैसी रबी की फसलों के लिए बारिश की बूंदों से खासा फायदा होगा.मौमस विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Read more!

मौसम वैज्ञानिक प्रवेंद्र कुमार की माने तो अभी आने वाले 3 से 4 दिन तक पूरे मध्य प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा भोपाल, सिवनी, ग्वालियर, डिंडौरी जैसे कई शहरों में लगातार बारिश जारी है. इस बेमौसम बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई है. इसके अलावा IMD की माने तो 30 तारीख को भी प्रदेश भर में जोर दार बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने डिंडौरी, बालाघाट, उमरिया,मंडला, छिंदवाड़ा,बैतूल, नरसिंहपुर , जबलपुर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

कैसा रहा तापमान?

मौसम विभाग की माने तो आज भी कई जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा मौसम में बदलाव के कारण पारा गिरेगा. मौसम विभाग की माने तो कल शाम तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बीती रात पचमढ़ी में 9.8, खजुराहो में 12, दतिया में 12.1, भोपाल में 15.8, ग्वालियर में 14, इंदौर में 16.5 और जबलपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

कब तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि नवंबर के अंत में प्रदेश भर में मौसम अपनी करवट बदलेगा. जैसा हुआ भी. तो आने वाले करीब 48 घंटो तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में 29 नवंबर तक के लिए बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

कहां कितने बरसे बदरा

प्रदेशा भर में लगातार हो रही बारिश से पिछले 24 घंटो के अंदर , छिंदवाड़ा में 34.2, पचमढ़ी 23.02, नर्मदा पुरम 17, नरसिंहपुर 9, खरगोन 8.4, भोपाल 7.4, जबलपुर 7.02, मंडला 7.02, खंडवा पांच, उमरिया 3.8, ग्वालियर 3.3, उज्जैन 3, दमोह तीन, रायसेन 2.6, इंदौर 1.6, सागर 1.6, धार 1.2, नौगांव में 1 और मलाजखंड में 0.2 मिमी बारिश हुई. इसके पहले सबसे ज्यादा बारिश खरगोन में दर्जकी गई थी. इसके अलावा पूरे प्रदेश भर में बैमौसम बारिश ओर बिजली गिरने के कारण 4 लोगों की मौत की खबर भी सामने आइर्द है.

बढ़ती ठंड से स्कूलों के समय में बदलाव

प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया है. ऐसी स्थिति में यहां लोग अलाव जलाने और गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं, हालांकि यह बारिश रवी की फसलों के लिए अमृत का काम करेगा लेकिन यहीं बच्चों की सेहत पर असर डालेगी. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. इसी कड़ी में इंदौर, सागर, भोपाल कलेक्टर ने भी स्कूली बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवी तक के स्कूलों का समय 9 बजे के बाद खुलने के आदेश जारी किए है.

ये भी पढ़ें: गुजरात में बना चक्रवात करवा रहा है मध्य प्रदेश में बारिश, कड़कड़ाती ठंड के लिए रहिए तैयार

    follow google newsfollow whatsapp