लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मध्य प्रदेश के सागर जिले के हालात बिगाड़ दिए हैं. नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी पुलों के ऊपर से बह रहा है. ऐसे ही एक खतरनाक नजारे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार तेज बहाव में बहती नजर आती है.
ADVERTISEMENT
यह घटना सागर जिले के खेरवाहा गांव के पास की बताई जा रही है. यहां एक कार पुल पार कर रही थी, तभी बीच पुल पर पहुंचते ही तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी जान पर बन आई. जैसे ही कार पानी में फंसने लगी, युवकों ने तुरंत दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी.
बहाव में झूलने लगती है कार
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कार बहाव में झूलने लगती है और उसमें बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. गनीमत रही कि कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से टकराकर कार अटक गई, जिससे तीनों युवक बाहर निकल सके. ये पूरी घटना मात्र 37 सेकंड की है, लेकिन इतने कम समय में जो कुछ हुआ, वो किसी को भी दहशत में डाल सकता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान ऐसे रास्तों से बचना चाहिए, क्योंकि पानी का बहाव कब खतरनाक मोड़ ले ले, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. प्रशासन की ओर से भी चेतावनी दी गई है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों को पार करने से बचें.
इस खौफनाक हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं कि युवक किस्मत से बचे.
ये भी पढ़ें: जयपुर: बारिश की पानी में बह गया मोबाइल, बिलखते हुए सिस्टम को कोसता नजर आया ये
ADVERTISEMENT