MP Weather: मौसम ने बदली करवट! पचमढ़ी में रात का तापमान 11 डिग्री लुढ़का, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में आखिर कार लंबे इंतेजार के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है, प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Madhya Pradesh Weather, Madhya Pradesh, MP news, Weather Update
Madhya Pradesh Weather, Madhya Pradesh, MP news, Weather Update

एमपी तक

15 Nov 2023 (अपडेटेड: 15 Nov 2023, 10:26 AM)

follow google news

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में आखिर कार लंबे इंतेजार के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है, प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली के बाद से ही लगातार ठंड बढ़ रही है. वहीं कुछ जिलों में शाम को ठंडी हवाएं चली, इस बीच सबसे आश्चर्यजनक घटनाक्रम भोपाल जिले में देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 12.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अचानक गिरे पारे के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को अभी से अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं हवाओं का रुख भी अब उत्तरी हो गया है, जिसके कारण प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है. जिसके बाद प्रदेश भर में और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.

कैसा रहा रात और दिन का पारा?

मौसम में हुए परिवर्तन के कारण प्रदेश के कई जिलों और शहरों में पारा एकदम से लुढ़क गया. दिन और रात दोनों के पारे में गिरवट देखी गई है. राजधानी भोपाल में अचानक रात का पारा तेजी से नीचे गिर गया. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रायगढ़ रहा, जहां रात का पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा पहुंचा. इसके अलावा राजगढ़ में 12.4 डिग्री, भोपाल में 12.8 डिग्री, नौगांव में 13.02 डिग्री, ग्वालियर में 13.6 डिग्री, धार में 13.8 डिग्री, उज्जैन, रीवा और बैतूल में 14 डिग्री, जबलपुर में 14.4 डिग्री और इंदौर में 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल सर्कल के अधिकारियों ने कहा है कि उत्तरी एमपी के ऊपर एक चक्रवात है. जिससे ग्वालियर संभाग में नमी और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक मौसम एक सा बना रहेगा रहेगा और उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवा के बाद ही तापमान में गिरावट होगी.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल में योगी आदित्यनाथ के दौरे कराकर BJP को क्या मिल पाएगा फायदा, जानें

    follow google newsfollow whatsapp