MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से जारी बारिश का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं कई डेमों के गेट भी खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो अब तक प्रदेश भर में 103% बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से 3% ज्यादा है. मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से नीमच, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा और मंदसौर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम में बदलाव देखने केा मिल सकता है, इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ गरज चमक भी देखने को मिल सकती है.
क्यों हो रही इतनी बारिश?
मौसम विज्ञानिकों की माने तो इस समय मध्य प्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है. यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यही कारण है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
कब होगी मूसलाधार बारिश की शुरूआत?
मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश में बारिश का एक और दौर बहुत जल्द बनेगा. मध्य प्रदेश के ऊपर एक अन्य ट्रफ लाइन भी है, जिसकी एक्टिविटी 31 जुलाई से देखने को मिल सकती है. स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से प्रदेश में फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
राजधानी भोपाल में जलभराव
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. पिछले 48 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान राजधानी भोपाल के कई निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला है. कई जगहों पर 2 फीट पानी तक भर गया.
ये भी पढ़ें:Bhind: लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ीं महिलाएं और फोड़ दिया पटवारी का सिर, फिर जमकर मचा बवाल, घटना का VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT