MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) के तबाही का मंजर सभी ने देखा है. एक सप्ताह लगातार हुई बारिश के कारण प्रदेश की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. दो दिन से प्रदेश भर में बारिश से थोड़ी राहत मिली थी. कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी तो कई जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहा, लेकिन थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से स्ट्रॉन्ग सिस्टम (New Weather System) के एक्टिव होने आज पूरे प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में हरदा, बैतूल डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है. तो वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 39 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. प्रदेश में अभी भी 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जो आने वाले दिनों में पूरी होने को अनुमान है.
ये भी पढ़ें: MP के इस एक्सप्रेस-वे के सामने दुनिया की बड़ी-बड़ी सड़कें हो जाएंगी फेल, जानें क्या है खास?
कैसा रहेगा जिलों का हाल
मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले 24 घंटे बैतूल, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. तो वहीं भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, में भी कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
उमस ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
पूरे प्रदेश भर में अधिकांश हिस्सों में बारिश थमने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है. राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही धूप निकली हुई है. प्रदेश भर में हाल फिलहाल के दिनों में उमस ने लोगों को खासा परेशान किया है. वहीं तापमान की बात करें तो ज्यादातर शहरों में 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही रहा है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ के आरोपों पर बोले CM शिवराज, ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’
ADVERTISEMENT