MP weather update: मध्य प्रदेश में जनवरी की ठंड ने प्रदेशवासी को कंपा दिया है. दिन में हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन रात और सुबह के समय सर्द हवाओं और गिरते तापमान के कारण लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बीते एक सप्ताह से प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और 15 जनवरी को भी हालात लगभग ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
पूरे प्रदेश में बारिश नहीं
आने वाले दिनों को लेकर भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल राहत की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं है. 17 जनवरी तक जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 15 जनवरी को भी किसी जिले में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
इन जिलों में सुबह कोहरा पड़ने की चेतावनी
15 जनवरी के लिए जारी चेतावनी में मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जिलों में मध्यम कोहरा (Moderate Fog) पड़ सकता है. इनमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल है.
सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले जिले / शहर
- कल्याणपुर (शहडोल) - 4.8 डिग्री सेल्सियस
- करौंदी, कटनी जिला - 4.9 डिग्री
- रीवा - 5.8 डिग्री
- मंदसौर - 6.1 डिग्री
- चित्रकूट (सतना) और खजुराहो (छतरपुर) - 6.2 डिग्री
सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले जिले / शहर
- नर्मदापुरम - 14.0 डिग्री
- भैरूंदा (सीहोर) - 13.7 डिग्री
- धार - 13.6 डिग्री
- आगर - 13.3 डिग्री
- तालुन (बड़वानी) - 13.2 डिग्री
राजधानी भोपाल की बात करें तो 15 जनवरी की सुबह तक के पूर्वानुमान में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. हवा की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. भोपाल में अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री के आसपास रह सकता है.
कुल मिलाकर मौसम विभाग का आकलन यही है कि 15 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है और ठंड का असर खासतौर पर सुबह और रात के समय ज्यादा महसूस किया जाएगा. ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र के जिलों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है, इसलिए यात्रियों और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT

