MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड बरकरार, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है. शाजापुर में शीतलहर और कई जिलों में कोहरा दर्ज किया गया. 16 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह धुंध रहेगी.

MP weather update
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. कुछ इलाकों में शीतलहर और सुबह-सुबह कोहरे भी दर्ज किया गया. 

Read more!

IMD के अनुसार, 16 जनवरी को भी प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम साफ से हल्की धुंध वाला बना रहेगा. 

कहां चली शीतलहर, कहां छाया कोहरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाजापुर जिले के गिरवर क्षेत्र में शीतलहर दर्ज की गई. वहीं ग्वालियर जिले में मध्यम कोहरा और भोपाल, खजुराहो (छतरपुर), सतना, रीवा व दतिया जिलों में हल्का कोहरा देखा गया. कोहरे को देखते हुए ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

तापमान का हाल देखिए 

राज्य में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान कल्याणपुर (शहडोल) और गिरवर (शाजापुर) में दर्ज हुआ. इसके बाद करौंदी (कटनी) में 4.7 डिग्री सेल्सियस, मंदसौर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, चित्रकूट (सतना) और रीवा में 5.8, खजुराहो (छतरपुर) में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडा दिन चित्रकूट (सतना) में 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 21.8 डिग्री सेल्सियस, मुरैना 21.9 डिग्री सेल्सियस, रीवा 22.4 डिग्री सेल्सियस और करौंदी (कटनी) 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

16 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध/कोहरा छा सकता है. हवा की औसत रफ्तार 8 से 10 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है. भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 

अगले कुछ दिनों का रुख

IMD का कहना है कि अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.

साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 16 से 22 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान उत्तर और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से थोड़ा अधिक, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से थोड़ा कम या सामान्य के आसपास बना रह सकता है. 

    follow google news