MP Weather Update:मध्य प्रदेश में ठंड का असर अभी कम होने के आसार नहीं हैं. जनवरी के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी 2026 को भी प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने वाला है. हालांकि सुबह के समय कई जिलों में हल्का से घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया है.
शीत लहर और कोल्ड डे का असर
पिछले 24 घंटों के दौरान राजगढ़ जिले में शीत लहर दर्ज की गई है. वहीं भोपाल, धार, रतलाम, नौगांव (छतरपुर), टीकमगढ़, दमोह, दतिया और ग्वालियर जिलों में शीतल दिन की स्थिति बनी रही. शाजापुर के गिरवर क्षेत्र में कोल्ड डे दर्ज किया गया.
31 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
31 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, कटनी, दमोह और सागर में मध्यम कोहरा छा सकता है.
ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर और मैहर में भी घने कोहरे की आशंका जताई गई है.
कहां कितना रहा तापमान
बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. इसके अलावा मंदसौर में 4.2 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.6 डिग्री, कटनी के करौंदी में 6.2 डिग्री और नीमच के मरुखेड़ा में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, सबसे अधिक न्यूनतम तापमान की बात करें तो देवास के कन्नौद में 14.4 डिग्री, नरसिंहपुर और अलीराजपुर में 14 डिग्री, नर्मदापुरम में 13.8 डिग्री और सिवनी में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान की स्थिति भी ठंड का संकेत दे रही है. मुरैना में अधिकतम तापमान 17 डिग्री, पचमढ़ी में 18.2 डिग्री, ग्वालियर में 19.6 डिग्री, मंदसौर में 19.9 डिग्री और शिवपुरी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, खरगोन में प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा. इसके अलावा रायसेन में 27.2, खंडवा में 27.1, नरसिंहपुर में 27 और छिंदवाड़ा में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
आगे क्या होगा मौसम का रुख
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का असर फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश के रूप में देखने को नहीं मिलेगा.
कुल मिलाकर, 31 जनवरी को मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा, हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन सुबह-शाम सर्दी से अभी निजात नहीं मिलेगी.
ADVERTISEMENT

