MP Weather Update : MP में बारिश को लेकर चेतावनी जारी, भोपाल- इंदौर सहित इन जिलों में दिखेगा ज्यादा असर ?

मध्य प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है. एक-दो दिन बाद फिर से बारिश का नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है.

NewsTak

अलका कुमारी

09 Sep 2025 (अपडेटेड: 09 Sep 2025, 12:52 PM)

follow google news

एमपी में पिछले तीन दिनों से बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. कई जिलें ऐसे हैं जहां कुछ दिन पहले तक झमाझम बारिश हो रही थी, उन्हीं इलाकों में पिछले तीन दिनों से मौसम खुला हुआ नजर आ रहा है. IMD के अनुसार मंगलवार यानी 9 सितंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि मौसम पूरी तरह से शांत है. 

Read more!

राज्य के कई जिलें ऐसे हैं जहां तेज हवाएं चलने की और बिजली गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है. IMD की मानें तो भोपाल सहित राज्य के कई जिलों में आज वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत आने वाले 24 घंटों में झंझावत या बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है, खासकर खुले इलाकों में ना जाएं और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. 

किन जिलों में दिखेगा असर?

IMD के अनुसार जिन जिलों में आज बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा है, उनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, झाबुआ, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और सागर शामिल हैं.

यहां हो सकती है हल्की बारिश 

हालांकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकतै है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

बारिश की रफ्तार क्यों हुई धीमी?

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन की स्थिति बदलने की वजह से फिलहाल बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं. यह सिस्टम समुद्र तल से 5 से 8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक्टिव है और धीरे-धीरे दक्षिण की ओर झुक गया है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में ही थोड़ी बहुत बारिश देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Sarkari Job Alert: Group B और C के 300+ सरकारी पदों पर निकली भर्ती, 40 साल तक

    follow google news