MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जनवरी के दूसरे हफ्ते में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. बीते कुछ दिनों से जहां लोगों को कड़ाके की सर्दी और कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं 18 जनवरी के आसपास मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आएगा. ठंड तो पूरी तरह विदा नहीं होगी लेकिन उसका तेवर पहले जैसा तीखा भी नहीं रहेगा.
ADVERTISEMENT
ठंडी हवाओं की विदाई, दक्षिणी हवाओं की एंट्री
राज्य में 13 से 15 जनवरी के बीच उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे गिराया. इससे सुबह-शाम की ठंड बढ़ी और कई इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया. लेकिन 16 जनवरी के बाद से धीरे-धीरे हवा की दिशा बदलने लगी.
18 जनवरी तक आते-आते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, देवास, राजगढ़, गुना और आसपास के जिलों में दक्षिणी हवाओं का असर साफ दिखेगा. इन हवाओं के चलते खासतौर पर रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
दिन में धूप, रात में हल्की गर्माहट
18 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के समय धूप खिली रहेगी, हालांकि आसमान पूरी तरह साफ नहीं रहेगा. कहीं-कहीं हल्के बादल और धुंधली स्थिति देखने को मिल सकती है. दिन का तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन रात की ठिठुरन में कमी जरूर आएगी. यानी सुबह की सर्दी उतनी चुभने वाली नहीं लगेगी, जितनी पिछले दिनों महसूस हो रही थी.
कोहरा नहीं, धुंध का असर
इस दिन घना कोहरा पड़ने की संभावना कम है लेकिन हल्की धुंध सुबह और शाम के वक्त नजर आ सकती है. इससे विजिबिलिटी पर थोड़ा असर पड़ सकता है, खासकर शहरों और मैदानी इलाकों में. हालांकि यह स्थिति ज्यादा परेशानी वाली नहीं होगी.
बारिश के कोई आसार नहीं
18 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ भले ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय रहेंगे, लेकिन उनका सीधा असर प्रदेश में केवल बादल और हवा के रुख तक ही सीमित रहेगा. साफ से आंशिक बादलों वाले आसमान और रात में बढ़ती नमी के कारण ओस पड़ने की संभावना बनी रहेगी. यह स्थिति फसलों की मौजूदा बढ़वार के लिए फायदेमंद मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: इंदौर पहुंचे राहुल गांधी: दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिजनों से की मुलाकात, बांटा लाखों का चेक
ADVERTISEMENT

