MP Weather Update: 28 दिसंबर को पंचमढ़ी में पारा 4 डिग्री के करीब, भोपाल-ग्वालियर समेत 25 जिलों में घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट

28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में घना कोहरा, शीत लहर और गिरता तापमान लोगों को बेहाल करेगा, पंचमढ़ी में पारा 4 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते रेल-सड़क यातायात और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी सीधा असर पड़ सकता है.

मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा ठंड का हाल
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा ठंड का हाल

न्यूज तक डेस्क

follow google news

मध्य प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और 28 दिसंबर का दिन भी लोगों के लिए राहत नहीं लेकर आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बन रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में शीत लहर और कोहरे का दौर जारी रहेगा.

Read more!

सुबह से ही घना कोहरा

28 दिसंबर की सुबह भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, सागर, छतरपुर, पन्ना, दतिया, भिंड, मंडला और सीधी जैसे जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रहेगी. 

पारा और नीचे गिरेगा

पंचमढ़ी में एक बार फिर तापमान 4 डिग्री के आसपास या उससे नीचे जा सकता है. भोपाल में रात का तापमान 7 से 8 डिग्री, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव, राजगढ़, शाजापुर, रीवा और उमरिया जैसे इलाकों में भी रात का तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच बना रह सकता है. दिन के समय धूप जरूर निकलेगी लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रहेगी.

ट्रेनों और सफर पर असर

28 दिसंबर को भी कोहरे का सीधा असर रेल और सड़क यातायात पर देखने को मिलेगा. दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंच सकती हैं. कुछ इलाकों में सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

नए साल से पहले अलर्ट जरूरी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 दिसंबर के बाद भी ठंड का यह सिलसिला जारी रहेगा और जनवरी के पहले सप्ताह में शीत लहर और तेज हो सकती है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

कुल मिलाकर 28 दिसंबर मध्य प्रदेश में सर्दी का एक और कठिन दिन साबित होने वाला है, जहां कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरता तापमान लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें: MP में अजब-गजब मामला: वार्ड 7 की जगह वार्ड 9 में करा दिया उपचुनाव, निर्विरोध जीत के बाद पता चला सब गलत था

    follow google news