MP Weather Update: कल से बदलेगा प्रदेश भर में मौसम! IMD ने बताया कब तक दस्तक देगी कड़ाके की ठंड?

मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से भी अधिक से मौसम शुष्क बना हुआ है. नवंबर में पड़ने वाली ठंड का इंतजार लोग अभी भी कर ही रहे हैं, जबकि आधा नवंबर बीतने को है.

Weather, Madhya Pradesh, Bhopal, News
Weather, Madhya Pradesh, Bhopal, News

एमपी तक

follow google news

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से भी अधिक से मौसम शुष्क बना हुआ है. नवंबर में पड़ने वाली ठंड का इंतजार लोग अभी भी कर ही रहे हैं, जबकि आधा नवंबर बीतने को है. मौसम में बदलाव के कारण दिन के ताममान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं लोगों को गर्मी तो कहीं हल्की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो के अंदर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

Read more!

मौसम विभाग की माने तो कल से प्रदेश भर में मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा छाने की संभावना है. अगले एक सप्ताह के अंदर दिन और रात दोनों के तापमान मे गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसके बाद साफ तौर पर ठंड का असर देखने को मिलेगा. हालांकि अभी सुबह के समय हल्की ठंड के साथ ही ओस गिर रही है. मगर दिन के तापमान में खास परिवर्तन नहीं देखा गया है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटो का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. वहीं भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, जबकि अन्य संभागों के जिलों में तापमान सामान्य बना रहा. वहीं न्यूनतम तापमान लगभग सभी जिलों में सामान्य रहा है. दमोह जिले में दिन का तापमान प्रदेश में सर्वाधिक बना हुआ है.

क्या है मौसम का मिजाज?

प्रदेश में ठंड नहीं पड़ने से कई जिलों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रात को मौसम सामान्य रहने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इसके चलते लोगों की स्वास्थ्य में असर पड़ रहा है. साथ ही बीमार होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा. फिलहाल दिवाली तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही शुष्क और साफ बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने बताया कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

    follow google news