Weather Update: MP में फिर बदला मौसम, IMD ने इन जिलों में भारी को लेकर किया अलर्ट जारी!

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया है. जिसके अब मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी 2 सिस्टम एक्टिव बने हुये […]

Weather update: Heavy rains continue in Madhya Pradesh, IMD issues alert for these districts
Weather update: Heavy rains continue in Madhya Pradesh, IMD issues alert for these districts

एमपी तक

22 Sep 2023 (अपडेटेड: 22 Sep 2023, 02:05 AM)

follow google news

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया है. जिसके अब मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी 2 सिस्टम एक्टिव बने हुये हैं. इन्हीं के कारण एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हाल के दिनों में मजबूत सिस्टम एक्टिव हुये हैं. जिसके कारण प्रदेश भर में दो नए मानसून सिस्टम सक्रिय हुये हैं. वहीं मौसम की माने तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के 35 से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अभी भी सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है. जो चिंता का कारण बना हुआ है.

इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इनमें  अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और सागर जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, छिंदवाड़ा जिला में मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका है.  

ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने निकाल दी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आक्रोश यात्रा, अरुण यादव के सामने जमकर हंगामा

कैसा रहा राजधानी भोपाल का मौसम

कल राजधानी भोपाल में सुबह से ही धूप निकली हुई थी. जिसके कारण लाेगों को भारी गर्मी और उमस ने खासा परेशान किया. शाम होते-होते मौसम का मिजाज सुहाना हो गया. देर शाम तेज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.

प्रदेश में 1 प्रतिशत कम बारिश

पूरे प्रदेश में बारिश की बात करें तो अब तक औसत 35.83 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.32 होनी चाहिए थी. दोनों आंकड़े में आधा फीट का अंतर भी नहीं है. प्रदेश में ओवरऑल 1% बारिश ही कम है. पूर्वी हिस्से में 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 2% अधिक बारिश हुई है. कई जिले ऐसे हैं जहां कम बारिश लोगों की चिंता का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में अब आप के बाद सामने आई ‘बाप पार्टी’, 21 आदिवासी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

    follow google news