MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी ने इस बार सच में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 12 जनवरी को प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा. मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, लेकिन राहत की कोई खास उम्मीद नहीं है. सुबह की शुरुआत घने कोहरे से होगी और कई जगहों पर तो सामने की गाड़ी भी साफ नजर नहीं आएगी.
ADVERTISEMENT
प्रदेश में इस वक्त खजुराहो सबसे ज्यादा ठंडा इलाका बना हुआ है, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दतिया में 3.9, शिवपुरी में 4 डिग्री के आसपास पारा दर्ज किया गया. यानी हालात ऐसे हैं कि सुबह-सुबह घर से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं.
इन 15 जिलों में घना कोहरा और शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक 12 जनवरी की सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी और श्योपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है.
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रायसेन, शाजापुर, विदिशा जैसे शहरों में भी कोहरे का असर रहेगा, हालांकि यहां दिन में थोड़ी बहुत धूप निकल सकती है, लेकिन ठंडी हवाएं परेशान करती रहेंगी.
दिन में भी नहीं मिलेगी राहत
ग्वालियर-चंबल अंचल में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. यही वजह है कि दोपहर में भी सर्दी का एहसास कम नहीं हो रहा. मालवा और बुंदेलखंड के इलाकों में भी अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री के आसपास सिमटा रह सकता है.
ट्रेनें लेट सड़क पर खतरा
घने कोहरे की वजह से दिल्ली से भोपाल, इंदौर और जबलपुर आने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, जनशताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. सड़कों पर भी विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: 2003 में घर से भागा हुआ विनोद अब जाकर मिला, SIR अभियान से MP के मंदसौर में छाई खुशियां
ADVERTISEMENT

