MP Weather: मध्य प्रदेश में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जगह ओले गिरने के आसार, जानें अपने जिले का हाल

MP Weather Update:  मध्य प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि मध्य प्रदेश के तमाम लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. जी हां मानसून बहुत जल्द मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाला है.

MP Weather Update Today
MP Weather Update Today

एमपी तक

• 07:25 AM • 06 Jun 2024

follow google news

MP Weather Update:  मध्य प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि मध्य प्रदेश के तमाम लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. जी हां मानसून बहुत जल्द मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाला है. भीषण गर्मी से परेशान मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए आईएमडी यानी कि मौसम विभाग एक अच्छी खबर लेकर आया है या यूं कहे कि खुशनुमा खबर लेकर आया है. क्योंकि मानसून की एंट्री अब मध्य प्रदेश में जल्दी होगी ऐसा माना जा रहा है.

Read more!

आपको बता दें कि इस बार मानसून ने केरल में समय से एक दिन पहले दस्तक दे दी है. जिससे मध्यप्रदेश में भी समय पर मानसून के आने की उम्मीद बढ़ गई है. राज्य में वर्तमान में चक्रवाती परी संचरण ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है. कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर भी चल रहा है.

 

 

वहीं आपको बता दें कि बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने इससे राहत की सांस ली है. वहीं आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार मानसून जो है. वह 20 जून तक आ जाएगा ऐसा माना जा रहा है. 15 जून के बाद और 20 जून से पहले कभी भी मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है.

इन जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी

गुरुवार को प्रदेश की अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अलीराजपुर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर और भिंड जिलों भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, बड़वानी, धार, इंदौर, रायसेन, राजगढ़ जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं, और कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी होने की चेतावनी जारी की गई है. 

ये भी पढ़ें: kuno national park: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'गामिनी' के शावक की मौत, जानें अब तक कितने चीते तोड़ चुके दम

    follow google news