MP Weather Update: मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से के ग्वालियर, भिंड, मुरैना में आज यानी 5 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो 5 अगस्त को लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश नहीं हुई है. सोमवार यानी 4 अगस्त को भी पूरे प्रदेश में सूखा ही रहा. हालांकि, IMD ने 4 अगस्त को भी ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों और बुंदेलखंड के टीकमगढ़, निवाड़ी जैसे इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बारिश नहीं हुई.
IMD के अनुसार अब तक एमपी में लगभग 60% से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो वहां के किसानों के लिए राहत की खबर है. वहीं जिन पिछले 4 दिनों में अच्छी बारिश हुई है वहां के किसान अपनी फसल को लेकर बेहतर स्थिति में हैं. जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों इस मॉनसून बारिश की हालत अच्छी नहीं रही. इस बार इंदौर और उज्जैन जैसे जिलों में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे लोगों को धूल और उमस जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुना में सबसे ज्यादा 42 इंच पानी गिरा
इस बार बारिश के दौरान अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है. यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं मंडला में 44 इंच, टीकमगढ़ में करीब 44 इंच निवाड़ी में 43 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है.
कैसा रहेगा यह सप्ताह
IMD के अनुसार वर्तमान में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी कम है. यही कारण है कि लगातार 40 दिनों से हो रही बारिश का दौर पिछले 2-3 दिनों से थमा हु हुआ है. अगले सप्ताह में नया सिस्टम बनने के बाद फिर से तेज बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो...' बागेश्वर महाराज ने क्यों कहा ऐसा
ADVERTISEMENT