MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 5 जनवरी को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरने का अनुमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 5 जनवरी को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहेगा. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

एमपी में कड़ाके की ठंड
एमपी में कड़ाके की ठंड

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नए साल के पहले हफ्ते में ही प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 5 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन ठंड, कोहरा लोगों के लिए परेशानी बढ़ा सकते हैं. खासकर सुबह-सुबह और देर रात के समय कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

Read more!

प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार पूरे मध्य प्रदेश में 5 जनवरी को बारिश की संभावना नहीं है और आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. हालांकि कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और तेज पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर बरकरार रहेगा. न्यूनतम तापमान में अगले 24 से 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री और गिरावट आ सकती है.

ठंड और शीतल दिन का असर

पिछले 24 घंटों में उमरिया, दतिया और निवाड़ी के पृथ्वीपुर इलाके में शीतल दिन का अनुभव हुआ जबकि शाजापुर के गिरवर क्षेत्र में यह और भी तेज रहा. कई संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया. रीवा और शहडोल संभाग में दिन का तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिरा.

तापमान की स्थिति

राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. दतिया में पारा 5.1 डिग्री तक पहुंचा, मंदसौर, ग्वालियर और पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, शिवपुरी में 7 डिग्री और रतलाम व पृथ्वीपुर में करीब 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 

दिन का तापमान सबसे कम शाजापुर के गिरवर में 15.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं पृथ्वीपुर और दतिया में 16.6 डिग्री, रीवा में 17 डिग्री और जबलपुर में 17.2 डिग्री दर्ज किया गया. खंडवा में प्रदेश का सबसे अधिक दिन का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

कोहरे को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. ग्वालियर और जबलपुर में बहुत घना कोहरा देखा गया, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में घना कोहरा छाया रहा. नर्मदापुरम और मलांजखंड में मध्यम कोहरे की स्थिति रही. 5 जनवरी की सुबह कई इलाकों में दृश्यता कम रहने की संभावना बनी हुई है, इसलिए वाहन चालक और राहगीर सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: इंदौर: घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस लेकर भाग गई, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- अब कानून व्यवस्था ठीक हो गई

    follow google news