MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल में कंपकंपी, भोपाल-इंदौर भी नहीं बचेंगे ठंड से, जानें 17 जनवरी का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है, खासकर उत्तर और पूर्वी जिलों में तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. 17 जनवरी को भी मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा, सुबह कोहरा छाएगा और ठंडी हवाओं के साथ सर्दी और सताने के आसार हैं.

MP Weather News
MP Weather News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय सर्दी अपने पूरे तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी को भी प्रदेश का मौसम पूरी तरह स्थिर नहीं रहेगा. ठंडा-सूखा और मिलाजुला मौसम बना रहेगा. सुबह के समय ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. जिससे विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, देवास और शाजापुर जैसे जिलों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

Read more!

दिन के समय कुछ जगहों पर धूप निकलेगी लेकिन ठंडी हवाओं के चलते तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी. रात के समय एक बार फिर सर्दी तेज हो जाएगी.

इन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में ठंड ज्यादा असर दिखा रही है. शहडोल जिले का कल्याणपुर फिलहाल सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है जहां न्यूनतम तापमान करीब 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राजगढ़, नौगांव, चित्रकूट, करौंदी, पंचमढ़ी, दतिया और मंडला जैसे इलाकों में तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच बना हुआ है. ग्वालियर और भोपाल में भी रात का तापमान 6 से 10 डिग्री के आसपास रह रहा है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर से 2-3 दिनों बाद यानी 17 जनवरी के आसपास और उसके बाद कुछ इलाकों में बादल बढ़ सकते हैं और कहीं-कहीं मावठे की संभावना भी बन सकती है. अगर बारिश होती है तो ठंड और ज्यादा सताने वाली है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में 'जहरीले पानी' पर महासंग्राम: राहुल गांधी की एंट्री से पहले कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा हमला, बोलें- 'लाशों पर राजनीति न करें'

    follow google news