MP से मानसून की विदाई में अभी और इंतजार! अक्टूबर में भी जमकर बरसेंगे बादल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों तक वैसे मानसून की विदाई हो जाती है. लेकिन इस बार मानसून अभी भी प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. मौसम विभाग की माने तो इस बार अक्टूबर माह में भी मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की […]

fternoon weather forecast afternoon weather forecast bhopal weather today daily weather forecast daily weather forecast evening weather forecast evening weather forecast indore weather Madhya pradesh weather
fternoon weather forecast afternoon weather forecast bhopal weather today daily weather forecast daily weather forecast evening weather forecast evening weather forecast indore weather Madhya pradesh weather

एमपी तक

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 06:28 AM)

follow google news

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों तक वैसे मानसून की विदाई हो जाती है. लेकिन इस बार मानसून अभी भी प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. मौसम विभाग की माने तो इस बार अक्टूबर माह में भी मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय होने के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण जबलपुर, इंदौर, शहडोल और रीवा संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा. स्थानीय मौसम प्रणालियों की सक्रियता के कारण भोपाल, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर में भी कुछ बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक हफ्ते के बाद प्रदेश से मानसून की विदाई संभव है.IMD की माने तो अगले 24 घंटों में   सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी और बालाघाट में बारिश दर्ज की जा सकती है.  

ये भी पढ़ें:  कौन हैं यशोधरा राजे, जिन्होंने चुनाव से ठीक पहले मैदान से हटने का ऐलान कर चौंकाया?

कैसे रहे पिछले 24 घंटें?

प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी और कई हिस्सों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार धार जिले में 1.44 इंच ओर सतना जिलें में 0.01 इंच बारिश के साथ राजधानी भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी देखी गई. प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज थोड़ा गर्म रहा यही कारण है कि कई जिलों भारी उमस दर्ज की गई.    

कैसा है बारिश का आंकड़ा?

मौसम विभाग के अनुसार अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 37.05 इंज बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि औसत बारिश की बात करें तो 37.12 इंच बारिश होनी चाहिए थी, जो जिसकी पूर्ती आने वालें दिनों में पूरी हो सकती है. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों की बात करें तो 4प्रतिशत कम और पश्चिमी हिस्सों में 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से की बगावत, एक साथ सौंपा इस्तीफा

    follow google news