MP Weather: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, IMD ने 8 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट!

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन जिलों में भीषण बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं.

NewsTak

एमपी तक

• 08:59 AM • 29 Jul 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है.

point

भीषण बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं.

point

मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन जिलों में भीषण बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. जलस्तर बढ़ने की वजह से कई जगहों पर बांधों के गेट भी खोले गए हैं. मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Read more!

मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत से पहले ही सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल भारी बारिश का दौर थमा रहेगा, लेकिन 31 जुलाई से प्रदेश में फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. जिसके बाद एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा. 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग ने आज मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आज थोड़ी राहत देखने को मिलेगी और हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. 

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

रविवार को भोपाल, सीहोर और रायसेन जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है. सीहोर में बारिश के बीच एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई. कई नदियां उफान पर हैं. वहीं बारिश में पुल-पुलिया डूब गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आयीं, जहां लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए नजर आए. 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश देखी जा रही है. अगस्त महीने की शुरुआत के साथ स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: Raisen: मौत के बाद पार करना पड़ा सैलाब का समंदर...उफनती नदी के बीच से निकाली शवयात्रा

    follow google news