MP Weather Update: MP के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आज इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश ?

मध्य प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है, ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप से गर्मी बढ़ेगी. बारिश की कमी से किसानों की फसल, खासकर सोयाबीन को नुकसान होने की आशंका है.

NewsTak

न्यूज तक

06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 11:58 AM)

follow google news

मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से मानसून धीमा पड़ता नजर आ रहा है. मंगलवार यानी 5 अगस्त को MP की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश नहीं हुई, आसमान बिल्कुल साफ रहा और धूप भी एकदम तेज निकली. 

Read more!

पिछले 40 दिनों से लगातार हो रही बारिश वाले इस राज्य में काफी लंबे समय के बाद ऐसा मौसम देखने को मिला जब आसमान से बादल गायब रहें और लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा.

6 अगस्त यानी आज हो सकती है बारिश

हालांकि IMD के आज यानी 6 अगस्त के लिए भी कोई गर्मी से कोई खास राहत भरी खबर नहीं दी है. आज को लेकर जो अपडेट आए हैं उसके अनुसार आज प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जिलें ऐसे हैं जहां छिटपुट बारिश या हल्की फुहारें गिर सकती हैं, लेकिन अधिकतर इलाकों में मौसम साफ ही रहने वाला है.

तापमान में इजाफा

जैसे-जैसे आसमान साफ होता जा रहा है, वैसे-वैसे तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल सहित कई जिलों ऐसे हैं जहां तेज धूप निकलने से गर्मी का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है. 

IMD के अनुसार फिलहाल राज्य में कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम में एक्टिव नहीं है, जिसके कारण से जोरदार बारिश होने की संभावना काफी कम है.

क्यों नहीं हो रही बारिश?

IMD के अनुसार जो ट्रफ लाइन पहले एमपी से गुजर रही थी, वह अब यूपी की तरफ शिफ्ट हो चुकी है. जिसकी वजह है कि इस वक्त मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला रुका हुआ है. सावन का महीना होते के कारण भी पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी फिलहाल कोई खास बारिश नहीं हो रही है.

किसानों की बढ़ी चिंता

भारी बारिश ना होने के कारण किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. मानसून की खिंचती जा रही यह स्थिति खासकर सोयाबीन की फसल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.

क्या अगले दिनों में होगी बारिश?

फिलहाल IMD ने हल्की फुल्कि बारिश और गरज-चमक के साथ फुहारों का अलर्ट जारी किया है. एमपी के किसी भी जिले में न तो येलो अलर्ट है, न ऑरेंज और न ही रेड अलर्ट. इसका मतलब है कि अभी कही जोरदार बारिश नहीं होगी.

ऐसे में अगर आज आपका बाहर निकलने का प्लान है तो बेझीझक निकल सकते हैं. लेकिन साथ में छाता जरूर रख लें. ज्यादा गर्मी और उमस के लिए तैयार रहें. वहीं, किसान वर्ग के लिए यह समय थोड़ा चिंताजनक है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मानसून दोबारा एक्टिव होगा और अच्छी बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में तबाही का भयंकर मंजर, आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इलाके में सभी स्कूल बंद

    follow google news